कामगारों, श्रमिकों  की सम्मानजनक व सुरक्षित वापसी के लिए केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित: मुख्यमंत्री

 


लखनऊ: 26 मई, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश आने के इच्छुक मजदूरों की सूची प्राप्त करने के लिए राज्य सरकारों को पत्र प्रेषित किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार सभी कामगारों, श्रमिकों की सुरक्षित प्रदेश वापसी के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी सकुशल सम्मानजनक व सुरक्षित वापसी के लिए केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार ने निःशुल्क ट्रेन तथा बस की व्यवस्था की है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश आने वाले सभी कामगारों व श्रमिकों की स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें आवश्यकतानुसार क्वारंटीन सेन्टर अथवा होम क्वारंटीन के लिए घर भेजा जाए। कामगारों, श्रमिकों सहित सभी जरूरतमंदों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से फूड पैकेट सुलभ कराने एवं होम क्वारंटीन के लिए घर जाने वाले कामगारों, श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध कराने एवं होम क्वारंटीन के दौरान इन्हें 01 हजार रुपए का भरण-पोषण भत्ता प्रदान करने एवं इनके लिए खाद्यान्न की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कामगारों, श्रमिकों के नए राशन कार्ड भी बनाने के निर्देश दिए।



मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से कामगारों, श्रमिकों से संवाद किया करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कामगारों, श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। इसके लिए कामगारों, श्रमिकों की स्किल मैपिंग का कार्य प्रगति पर है। आगामी 15 दिनों में यह कार्य पूरा करते हुए सभी का डाटा संकलित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। एम0एस0एम0ई0 इकाइयों सहित विभिन्न उद्योगों में कामगारों, श्रमिकों को उनकी दक्षता के अनुरूप समायोजित करने के लिए सभी प्रकार के उद्योगों का सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने सभी दुग्ध समितियों को सक्रिय रखने के लिए गम्भीरता से प्रयास करने के निर्देश भी दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि समय तय करके पार्कों में माॅर्निंग वाॅक की अनुमति देने एवं सुरक्षा तथा सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए पार्कों में पेट्रोलिंग की जाए। वित्तीय तथा औद्योगिक संस्थानों सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पेट्रोलिंग व्यवस्था को सुदृढ़ रखने,  एयरपोर्ट पर दो सवारी तथा एक चालक के लिए टैक्सी की अनुमति देने एवं कन्टेनमेंट जोन में होम डिलीवरी व्यवस्था प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश भी दिए।



मुख्यमंत्री ने सभी कोविड अस्पतालों को निरन्तर सक्रिय रखने, इन चिकित्सालयों में पी0पी0ई0 किट, एन-95 मास्क, ग्लव्स तथा सेनिटाइजर सहित सभी बचाव उपकरणों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने, पुलिस बल तथा जेल में संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रोक लगाने, मेडिकल इंफेक्शन को रोकने के लिए डाॅक्टरों सहित सभी चिकित्साकर्मियों का प्रशिक्षण कार्य निरन्तर जारी रखने का निर्देश दिया।  



मुख्यमंत्री ने एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में बेड की संख्या को इस माह के अन्त तक बढ़ाकर 01 लाख बेड करने, अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में एक टेस्टिंग लैब की स्थापना के कार्य को गति प्रदान की जाए। सभी नाॅन कोविड अस्पतालों में संक्रमण से सुरक्षा के सभी उपाय अपनाते हुए इमरजेंसी सेवाओं का संचालन तथा आवश्यक आॅपरेशन की कार्यवाही सुनिश्चित करने एवं एसजीपीजीआई, केजीएमयू तथा डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान जैसे प्रदेश के बड़े चिकित्सा संस्थानों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने तथा सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया।


मुख्यमंत्री ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए सभी प्रबन्ध करने और बुन्देेलखण्ड क्षेत्र में पेयजल की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने नगरीय इलाकों के प्रमुख स्थानों पर पेयजल के टैंकर रखवाने का निर्देश दिया।
 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही