अपहरण, रंगदारी और धमकी देने के आरोप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह गिरफ्तार


लखनऊः 11 मई, 2020
प्रदेश के जौनपुर जनपद से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके उपर जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने अपहरण एवं रंगदारी मांगने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए लाइन बाजार थाने में मुकद्दमा दर्ज कराया है। श्री सिंघल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जौनपुर में करीब 300 करोड़ रुपए से सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिसमें पूर्व सांसद ने काम में बाधा पहुंचाई। अपने आदमियों से जबरदस्ती मुझे अपने आवास पर बुलाकर रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी। प्रोजेक्ट मैनेजर ने पूर्व सांसद समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देश पर लाइन बाजार थाने की पुलिस समेत 6 थानों की पुलिस ने पूर्व सांसद के आवास पर छापेमारी करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आवास से एक समर्थक विक्रम सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। सीजेएम ने उन्हे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। 



पूर्व सांसद पूर्वांचल के बाहुबली नेताओं में गिने जाते हैं। कोर्ट में सुनवाई के बाद निकलते समय पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश यादव ने राजनीतिक द्वेश और उनकी लोकप्रियता के चलते फर्जी केस दर्ज कराया है। 2017 में मंत्री बनने के बाद से ही इन्होंने भ्रष्टाचार किया। चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही