तकनीकी शिक्षा के नए आयाम विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबनार का आयोजन कल


लखनऊः 11 मई, 2020
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि द्वारा कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कोविड-19 उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के नए आयाम विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबनार का आयोजन कल मंगलवार को सायं 5ः30 बजे से किया जायेगा। इसमें प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगी। इस वेबनार में प्रदेश के लगभग 13 विश्वविद्यालयों के कुलपति, लगभग सौ सम्बद्ध संस्थानों के चेयरमैन, एक सौ पचास से अधिक सम्बद्ध संस्थानों के निदेशक एवं लगभग दो सौ आचार्य वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। 



इस वेबिनार आयोजन का उद्देश्य कोविड-19 महामारी के इस दौर में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए वैश्विक स्तर पर नए आयामों पर चर्चा करना है।  इस वेबनार में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा राधा एस चैहान उपस्थित रहेंगी। साथ ही देश एवं विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के कुलपति, निदेशक एवं आचार्य प्रतिभाग करेंगे। इसमें प्रो सतीश के त्रिपाठी प्रेसिडेंट यूनिवर्सिटी ऑफ बफैलो यूएसए, प्रो अजय कपूर, प्रो-वाइस चांसलर स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी आस्ट्रेलिया, प्रो एसजी धांडे पूर्व निदेशक आईआईटी कानपुर, प्रो थामस स्टोन प्राचार्य टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी डबलिन आयरलैंड, प्रो स्टेफेन ओडेनवाल्ड एवं प्रो-वाइस डीन चेम्नित्ज यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी  जर्मनी, प्रो एमपी पुनिया वाइस चेयरमैन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, प्रो रिचर्ड फोल्लेट डिप्टी प्रो वाइस चांसलर इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स यूके बतौर वक्ता प्रतिभाग करेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही