सर्दी, खांसी व बुखार की दवा लेने पर देना होगा अपना ब्योरा

लखनऊ (उ0प्र0) 15 मई, 2020
उत्तर प्रदेश के आयुक्त औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी एके जैन ने प्रदेश के सभी मेडिकल स्टोर एवं औषधि वितरण केन्द्र को एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति सर्दी, खांसी व बुखार की दवा लेने के लिए आए तो उनका नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करें और शाम पांच बजे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के ई-लिंक पर भेजने का निर्देश दिया है।


 


 



बताया जा रहा है कि बीते एक सप्ताह से राज्य के ज्यादातर जिलों में मुंबई, दिल्ली व अन्य प्रांतों से लौटने वाले श्रमिक कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। अभी भी तमाम ऐसे हैं, जिन्हें सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत है, लेकिन वे इलाज न कराकर मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर खा रहे हैं। इस खतरे को भांपते हुए योगी सरकार ने मेडिकल कारोबारियों के लिए गाइड लाइन जारी की है। मेडिकल दुकारदारों द्वारा भेजी गयी जानाकारी के आधार पर विभाग उनकी मोनिटरिंग कर उनके पास पहुंच कर स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण करेगा। समुचित इलाज की व्यवस्था करेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही