वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 करोड़ रूपये के राहत पैकेज का एलान किया


नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की। वित्त मंत्री आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आज के इस राहत पैकेज का उद्देश्य गरीबों में सबसे गरीब लोगों तक पहुंचना है, ताकि उनके हाथों में भोजन और पैसा हो जिससे वे आवश्यक आपूर्ति खरीदने और आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना न करें।



कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बीमा योजना



सफाई कर्मचारी, वार्ड-बॉय, नर्स, आशा कार्यकर्ता, पैरामेडिक्स, तकनीशियन, डॉक्टर और विशेषज्ञ और अन्य स्वास्थ्यकर्मी को विशेष बीमा योजना द्वारा कवर किया जाएगा। कोई भी स्वास्थ्य कर्मी, जो कोविद-19 रोगियों का इलाज कर रहे हैं, उनके साथ कोई दुर्घटना हो  हो जाती है तो उनके परिवार को इस योजना के तहत 50 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति दी जाएगी। इस योजना में लगभग 22 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को कवर किया जायेगा।



प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को शामिल किया जायेगा। सुनिश्चित किया जाएगा कि एक भी व्यक्ति बिना भोजन के न रहे। हर व्यक्ति को तीन महीने तक 5 किलो चावल और गेहूं अतिरिक्त दिया जाएगा। वहीं 8.7 करोड़ किसानों को अप्रैल के प्रथम सप्ताह में किसान सम्मान निधि का अग्रिम भुगतान किया जायेगा। जो सिधे उनके खाते में ट्रांस्फर कर दिया जायेगा। 


3 महीने के लिए उज्ज्वला योजना वालों को सिलेंडर मुफ्त


वित्त मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिला लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त सिलिंडर दिए जाएंगे। बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को तीन महीने के दौरान 1 हजार रुपये की धनराशि अतिरिक्त मिलेगी। यह दो किस्तों में दिया जाएगा, इससे 3 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा। महिला जनधन खाताधारकों को 500 रुपये प्रति महीने की राशि अगले तीन महीने तक दी जाएगी। इससे 20 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा। मनरेगा के माध्यम से जो लोग अपने परिवार को भरण पोषण करते हैं, उनकी मजदूरी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गयी है। इससे करीब 5 करोड़ लोगों को लाभ होगा और करीब 2000 रुपये की उनकी आय में वृद्धि होगी। 



इसके पहले वित्त मंत्री ने आमजन को राहत देते हुए आयकर रिटर्न, जीएसटी रिटर्न भरने के साथ-साथ पैन कार्ड-आधार लिंकिंग की समयसीमा को आगे बढ़ाने का ऐलान किया था। इसके साथ ही सरकार ने अगले तीन महीने तक किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकालने पर चार्ज से छूट दी थी। सीतारमण ने कहा था कि लॉकडाउन के चलते आम लोगों की सहूलियत को देखते हुए यह फैसला किया गया है। 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही