लखनऊ उपजा ने मनाया राज्य सूचना आयुक्त का जन्मदिन


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त और प्रख्यात पत्रकार रहे सुभाष सिंह का जन्मदिन उपजा लखनऊ इकाई ने धूम धाम से मनाया। श्री सिंह राज्य सूचना आयोग में न्यायमूर्ति के तौर पर अपने व्यक्तित्व की एक अलग छाप छोड़ी है। पत्रकार, मीडिया प्रशिक्षक और राष्ट्रीय विचार परिवार और राष्ट्रीय संस्कारशाला के प्रखर प्रवक्ता सुभाष चंद्र सिंह ने सूचना आयुक्त नियुक्त होने से पहले मुख्यधारा की पत्रकारिता को तीन दशक अर्पित किए। राष्ट्रीय विचार के प्रति समर्पण, समर्थन और प्रतिबद्धता ने आपको देश के पत्रकारों में एक अलग पहचान दिलाई। 



इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से आपने परास्नातक की डिग्री हासिल की है। पाञ्चजन्य से पत्रकरिता कॅरियर की शुरुवात करने वाले सुभाष सिंह ने अमर उजाला, दैनिक जागरण, नेशनल दुनिया, स्वदेश, केशव संवाद और यथावत पत्रिका में बड़े दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया है। निर्णायक मंडल के सदस्य, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल की ओर से दिए जाने वाले गणेशशंकर विद्यार्थी पत्रकारिता पुरष्कार के लिए बतौर ज्यूरी मेंबर आपको नामित किया गया था। नारद सम्मान समारोह समिति नोयडा की ओर से भी आप चयन समिति के सदस्य रहे हैं। देश और प्रदेश के विभिन्न जनपदों में होने वाले नारद सम्मान समारोह में भी आपने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। बिना किसी भेदभाव और रागद्वेष के आपके नीर-क्षीर विवेक वाले निर्णय हमेशा निर्विवाद रहे हैं।



लखनऊ उपजा के अध्यक्ष भारत सिंह के अनुरोध पर सूचना आयुक्त सुभाष सिंह उपजा कार्यालय पहुंचे जहां भारतीय परम्परा के अनुसार उनको माला पहनाकर, टीका लगाकर एवं आरती कर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर उपजा के सभी सदस्य मौजुद रहे।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही