इंडिया इमोशंस सोसायटी के सदस्यों ने जरुरतमंदों को खाने के पैकेट दिया


लखनऊ। प्रदेश में 21 दिनों के लॉकडाऊन के दौरान इंडिया इमोशंस वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने भी जरुरतमंदों के बीच खाने के पैकेट पहुंचाया। राजधानी लखनऊ के खासकर फैजाबाद रोड और सीतापुर रोड के जरुरतमंदों को जैसे ठेला, खोमचा लगाने वाले, रिक्शा चलाने वाले या रोजाना की दिहाड़ी से पेट भरने वालो को भूख से परेशान देख खाने का पैकेट पहुंचाया। पैदल शहर से अपने गंतव्य की ओर जा रहे युवाओं, मजदूरों के पास भी खाने का पैकेट सोसायटी के सदस्यों ने दिया। 



सोसायटी के सदस्यों ने लोगों से अपील भी कि केवल वे सह्दयता के साथ अपनी आखें और कान खुली रखकर इस बात की टोह लेते रहें कि कोई भी भूखा न रह पाये। खाना, दवा और स्वास्थ्य सेवा के लिए कोई भी इंडिया इमोशंस की टीम के सदस्यों से संपर्क कर सकता है। इस अभियान में सोसायटी के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के साथ वरिष्ठ सदस्य सीएल वर्मा, जितेंद्र निशाद और व्यवस्थाधिकारी संजय गडोक शामिल रहे।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही