लुमिनस पाॅवर ने चार नए डिज़ाईनर पंखों को लांच कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की


लखनऊ। लुमिनस पाॅवर टेक्नाॅलाॅजी ने सिग्नेचर रेंज के तहत अपने प्रीमियम पंखों के सेगमेंट में विस्तार करते हुए चार नये पंखे थीम्स न्यूयार्क मैडिसन, जयपुर महल, रियो बेलएयर एवं रियो कबाना शामिल किया है। यह खास सिग्नेचर रेंज प्रीमियम श्रेणी के लिए तैयार की गई है। इसके संपूर्ण डिज़ाईनर पंखे बहुत तेजी से बिक रहे हैं और कंपनी के व्यवसाय में 25 प्रतिशत का योगदान दे रहे हैं। लुमिनस के पंखों में पारंपरिक कलारूपों के साथ जरदौज़ी का उपयोग किया गया है और उन्हीं के आधार पर इन फैंस का नाम रखा गया है। घूमर, बंधेज़, मीनाकारी, संगानेरी के बाद अब महल में जयपुर के महलों के शाही लुक एवं ऐतिहासिक संबद्धता, रियो कबाना कबाना के समुद्री तटों की शांति से प्रेरित है। न्यूयार्क शहर के मैडिसन स्क्वैयर से प्रेरित यह फैन इंटीरियर में स्लीक, क्लासी व आधुनिक एस्थेटिक्स का समावेश करता है। 



लुमिनस पाॅवर के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट जितेंद्र अग्रवाल़ ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2019 सिग्नेचर फैन श्रृंखला के लिए बहुत ही अच्छा साल रहा। हमने 100 प्रतिशत की दर से वृद्धि की। हम 2020 में भी इसी दर से बढ़ना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य इस साल अपनी प्रीमियम फैन श्रेणी का विस्तार कर सिग्नेचर कलेक्शन की संपूर्ण सामथ्र्य का उपयोग करना है। हमारी प्रीमियम फैन श्रृंखला उपभोक्ताओं के घरों की भव्यता बढ़ाएगी एवं उन्हें अपनी पसंद के अनुरूप डिज़ाईन चुनने की स्वतंत्रता देगी। हमने इसका मूल्य भी काफी आकर्षक रखा है ताकि लोगों के लिए यह किफायती रहे। ये नए पंखे दो हजार रुपये से लेकर छः हजार रूपये के बीच उपलब्ध हैं। ये पंखे भारत के 16 राज्यों में दो माह लंबे वैन अभियान के तहत प्रदर्शित किए जाएंगे। इन राज्यों में गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरला, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, जम्मू, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा हैं। लुमिनस पाॅवर टेक्नाॅलाॅजीज़ एक शक्तिशाली व भरोसेमंद ब्रांड है। इसके पास पाॅवर बैकअप, होम इलेक्ट्रिकल एवं आवासीय सोलर स्पेस में उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला है। इन उत्पादों में इन्वर्टर, बैटरी, सोलर समाधान से लेकर होम इलेक्ट्रिकल जैसे फैन, माॅडुलर स्विच एवं एलईडी लाईटिंग शामिल हैं। लुमिनस 30 सालों से व्यवसाय कर रहा है। इसके पास भारत में 7 विनिर्माण इकाईयां एवं 28 से ज्यादा सेल्स आॅफिस हैं। तथा यह 36 से अधिक देशों में मौजूद है। इसमें 6000 से ज्यादा कर्मचारी 80,000 से अधिक चैनल पार्टनर्स एवं लाखों ग्राहकों को सेवाएं देते हैं।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही