एकेटीयू 2 अप्रैल से प्रतिदिन 1 हजार भोजन पैकेट का वितरण करेगा


लखनऊ। 31 मार्च 2020
कोरोना महामारी से उत्पन्न हुए संकट से निपटने के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि ने एक और सराहनीय कार्य किया है। इस विषम परिस्थिति में उन लोगों के लिए दो तरफा मुसीबत आई है जो प्रतिदिन के आधार अपने खाने का प्रबन्ध करते हैं। ऐसे लोगो तक भोजन पहुंचाने के लिए विवि ने कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आईईटी, लखनऊ परिसर से ‘‘कलाम अन्न क्षेत्र‘‘ के नाम से सामुदायिक भोजशाला प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। भोजनशाला का प्रारम्भ विवि परिवार द्वारा प्रदान की गयी 7 लाख रूपये की प्राथमिक रूप से प्राप्त धनराशि से किया जा रहा है। 



इस सम्बंध में सोमवार को कुलपति प्रो पाठक ने नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपालजी से बात की। विवि, आईईटी लखनऊ एवं जानकीपुरम के आस-पास की स्लम्स एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को नगर निगम के कार्मिक सहयोग से भोजन पैकटों का वितरण करेगा। इस भोजशाला में प्रतिदिन 1 हजार भोजन पैकेट बनवाकर वितरित किये जायेंगे। यह सामुदायिक भोजशाला विवि परिवार के सदस्यों द्वारा किये जाने वाले आर्थिक सहयोग से योजना नोडल आफिसर प्रो नीलम श्रीवास्तव के देख रेख में 2 अप्रैल से संचालित की जायेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही