हाथ मिलाने से बचें,बचाव और सावधानी ही उपचारः अशोक कटारिया



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री, अशोक कटारिया ने आलमबाग स्थित बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। परिवहन मंत्री ने निरीक्षण के दौरान बस स्टैण्ड पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए विभाग द्वारा किये जा रहे उपायों एवं कार्यों का जायजा लिया। परिवहन मंत्री के आलमबाग बस स्टैण्ड पहुंचने पर यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने उनके हाथों को सैनिटाइज कराया।



परिवहन मंत्री ने आलमबाग बस स्टैण्ड का किया निरीक्षण
श्री कटारिया ने निरीक्षण के दौरान पाया कि प्रवेश द्वार पर यात्रियों को सैनिटाईज करने के लिये सैनिटाईजर रखा गया है और सभी यात्री उसका उपयोग कर रहे हैं। बस स्टेशन, सीट, बेंच और बाथरूम को लगातार कीटाणुनाशक से साफ किया जा रहा है। लंबे रूट पर चलने वाली और संक्रमित क्षेत्रों को जोड़ने वाली बसों की हैंड रेलिंग पर कीटाणुनाशक का स्प्रे कर पोंछकर रोजाना कीटाणुरहित किया जा रहा है। उन्होंने बसों के चालकों एवं परिचालकों से अपेक्षा की कि वे यात्रियों को बराबर कोरोना वायरस से बचाव के बारे में अवगत कराते रहें। कोरोना वायरस के फैलने के संबंध में कंडक्टरों और ड्राइवरों को रोजाना काउंसलिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। प्रबंध निदेशक, यूपीएसआरटीसी ने परिवहन मंत्री को बताया कि बस के प्रस्थान से पहले कंडक्टरों द्वारा प्रत्येक बस में कोरोना वायरस के बारे में यात्रियों को बताया जा रहा है। कोरोना वायरस के प्रति यात्रियों को जागरूक करने के लिये परिवहन निगम द्वारा जगह-जगह पोस्टर आदि भी प्रदर्शित किये गये हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग जनता से जुड़ा विभाग है और जनसामान्य का सर्वाधिक आवागमन यहां होता है। इस बीमारी से बचाव एवं सावधानी ही इसका उपचार है। यूपीएसआरटीसी सार्वजनिक जागरूकता और स्वच्छता के माध्यम से कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए वर्तमान परिस्थितियों में काफी अच्छा प्रयास कर रहा है। हमें लाखों वर्ष पुरानी भारतीय संस्कृति को अपनाकर हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करना चाहिए और हाथ मिलाने से बचना चाहिए, क्योंकि एक दूसरे को छूने से भी इस बीमारी का प्रकोप फैलता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही