मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों को कोई परेशानी न हो इसलिए कमेटियों का गठन किया

 



लखनऊ। 24 मार्च 2020 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता की सुविधा के लिए कमेटियों का गठन किया है। पहली कमेटी कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में गठित की गयी है जो आवश्यक वस्तुओं यथा सब्जी, दूध, खाद्यान्न, पशु चारा, पोल्ट्री चारा, मछली चारा आदि की सुचारु आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराएगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मोहल्लों में ठेले अथवा होम डिलीवरी की व्यवस्था की जाए। इस कार्य में नेहरू युवा केन्द्र, सिविल डिफेंस, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के वाॅलेण्टियर का सहयोग प्राप्त किया जाएगा।


दूसरी कमेटी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित की गयी है जो विभिन्न प्रतिष्ठानों के बन्द होने के उपरान्त इनमें कार्यरत श्रमिकों को सवेतन अवकाश एवं उनके भरण-पोषण के लिए आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराएगी। अपर मुख्य सचिव, गृह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी कोरोना वायरस के नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों यथा लाॅकडाउन आदि का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएगी। जनपद स्तर पर भी इसी प्रकार कमेटियों के गठन के निर्देश दिये गये हैं।


मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में फेक न्यूज प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि लाॅकडाउन अवधि के दौरान सी0एम0 हेल्पलाइन 1076 का इस्तेमाल कर आमजन अपनी शिकायत घर बैठे दर्ज करा सकते हैं। किसी विशेष परिस्थिति में यू0पी0 112 सेवा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी प्रकार, आवश्यकतानुरूप ‘108’ ‘102’ एम्बुलेंस तथा ए0एल0एस0 सेवा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।


मुख्यमंत्री ने दैनिक रूप से कार्य करके अपने व अपने परिवार का जीवन-यापन करने वाले व्यक्तियों के सहायतार्थ अनेक निर्णय लिये हैं। श्रमिक भरण-पोषण योजना के तहत 5 लाख 97 हजार निर्माण श्रमिकों के खातों में 01-01 हजार रुपये की धनराशि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से आज हस्तान्तरित कर दी गयी है।


मुख्यमंत्री ने कहा है कि ठेला, खोमचा, साप्ताहिक बाजार से जुड़े दिहाड़ी श्रमिकों, रिक्शा चालकों, ई-रिक्शा चालकों के खातों में 1000 रुपये हस्तांतरित किये जाएंगे। लगभग 1 करोड़ 65 लाख अन्त्योदय योजना, मनरेगा तथा श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं दिहाड़ी मजदूरों को 01 माह का निःशुल्क राशन अप्रैल 2020 के प्रथम सप्ताह में उपलब्ध कराया जाएगा। विभिन्न पेंशन योजनाओं के 83.83 लाख लाभार्थियों को तीन माह की अग्रिम पेंशन अप्रैल माह पेंशन दी जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही