महामारी खत्म होने तक आजिविका चलाने हेतु गरीबों के खाते में दिये जायेंगे पैसे, कमेटी गठित


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रीपरिषद की बैठक में सभी स्कूल कॉलेज, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स माल, प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल 2 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित की गई स्कूलों कालेजों में चल रही परिक्षाएं भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया। 



मंत्रीपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री श्रीकान्त शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए केन्द सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के दिशा निर्देशों पर यूपी में भी कार्य किये जाने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि भीड़ भाड़ वाले इलाकों से बचे, कोरोना से घबराएं नहीं सावधान रहें और लोगों को जागरूक करें। प्रदेश में सभी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दिया गया है। तहसील दिवस, जनता दिवस व अन्य सरकारी कार्यक्रमों पर 2 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है। उन्होने सभी धार्मिक नेताओं से अपील की है कि मंदीर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारा में भींड़ न हो इसपर ध्यान देने की जरूरत है। पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे लेकिन स्थलों की साफ सफाई नियमित रूप से होती रहे। उत्तर पदेश में यह महामारी स्टेज-2 में है इसे स्टेज-3 मे पहुंचने से रोकने के लिए व्यापक साफ सफाई और जागरूकता फैलाने के प्रभावी इन्तजाम करने के निर्देश दिया है।


 
प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना की वजह जबतक प्रदेश में बंदी का माहौल रहेगा तबतक गरीबों को जो रोज कमाने-खाने वाले हैं उनको कोई परेशानी न हो इसलिए आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में पैसे का भुगतान किया जायेगा। इसके लिए वित्त मंत्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यी कमेटी का गठन किया गया जिसमें कृषीमंत्री और श्रममंत्री कमेटी के सदस्य होंगे। कमेटी 3 दिन में अपनी रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करेगी उसके बाद गरीबों के खाते में आरटीजीएस से भुगतान किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना प्रभावित मरीज का इलाज मुफ्त में किया जायेगा। यदि कोरोना प्रभावित व्यक्ति सरकारी कर्मचारी है तो उसे वेतन भी मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री ने प्राइवेट संस्थानों/कर्मचारियों कोघर से काम कराने का निर्देश दिया। 


मंत्री परिषद की बैठक में कुल 5 प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया।  महामारी को देखते हुए सरकार गरीबों की रोजी,रोटी सुनिश्चित करने के लिए कमेटी का गठन किया जो तीन दिन के अन्दर अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिससे उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से पैसे देने की मंशा जताई गई है। 


1)  फतेहपुर जनपद में केन्द्रीय विधालय के लिए प्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार को 5.3 एकड़ जमीन निःशुल्क स्थानान्तरित करने का प्रस्ताव पास किया गया।


2) गोरखपुर में विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण कार्य के लिए 656.11 लाख का प्रस्ताव पास हुआ।


3) मंत्री परिषद की बैठक में तानाजी फिल्म को टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है जिसका जीओ 15 जनवरी को ही भेज दिया गया था। 


4) उत्तर प्रदेश जिला खनिज नियमावली 2020  फाउंडेशन न्यास के नियमावली में प्रथम संशोधन का प्रस्ताव हुआ पास हुआ। इस प्रस्ताव में न्यास के कार्य क्षेत्र सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदुषण नियंत्रण के तौर तरिकों मे आधुनिकता लाने लिए न्यास की नियमावली में संसोधन का प्रस्ताव पास हुआ।


5) खनिज नियमावली 2020 में संशोधन इसके अंतर्गत भवन निर्माण मैं खुदाई के दौरान निकलने वाले खनिज आदि के लिए डीएम को रॉयल्टी लेने का अधिकार मिलेगा। इसके अन्तर्गत खुदाई करने से पहले जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र देना होगा । जिसपर जिलाधिकारी द्वारा रायल्टी निर्धारित करते हुए अपनी स्वीकृति प्रदान करेगा। समय सीमा के अन्दर यदि जिलाधिकारी द्वारा प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया गया तो वह स्वीकृत मान लिया जायेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही