वेदांतु के रिवाईज़ इंडिया द्वारा फ्री में करें परीक्षाओं की तैयारी


लखनऊ। बोर्ड परीक्षाएं नज़दीक आते ही लाईव आनलाईन लर्निंग में अग्रणी, वेदांतु द्वारा कक्षा 10 (सीबीएसई बोर्ड) के विद्यार्थियों को मैथ्स, साईंस, इंग्लिश एवं सोशल साईंसेस जैसे मुख्य विषयों की तैयारी करवाने के लिए एक विशेष अभियान रिवाईज़ इंडिया लाॅन्च किया है। रिवाईज़ इंडिया भारत का सबसे बड़ा फ्री रिवीज़न कैंप है, जो 20 फरवरी से 22 फरवरी 2020 के बीच आयोजित होगा। इसमें भाग लेने के लिए विद्यार्थियों के लाईव आनलाईन कैंप में 2 लाख से अधिक विद्यार्थी पहले ही रजिस्टर किए जा चुके हैं और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी जारी हैं।


यह अभियान भारत के सर्वश्रेष्ठ टीचर्स एवं वेदांतु के को-फाउंडर्स द्वारा डिज़ाईन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 10 का पूरा पाठ्यक्रम 72 घंटों में रिवाईज़ किया जा सके। वेदांतु के विशेषज्ञ टीचर्स महत्वपूर्ण शाॅर्टकट्स, रिवीज़न नोट्स एवं वीडियो साझा करेंगे, पिछले साल के प्रश्नपत्र एवं टिप्स व ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, ताकि विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक हासिल कर सकें।



पूरे सिलेबस को कवर करते हुए लाईव नाॅनस्टाॅप फ्री रिवीज़न



10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के सभी विषयों के लिए रिवाईज़ इंडिया वन-स्टाॅप रिवीज़न प्रस्तुत करता है तथा ‘पर्सनलाईज़्ड स्टडी प्लान’ द्वारा अंकों में सुधार की गारंटी देता है। पर्सनलाईज़्ड स्टडी प्लान से विद्यार्थियों को अपने मजबूत एवं कमजोर क्षेत्रों पर केंद्रित होकर उनमें बेहतर अंक हासिल करने में मदद मिलेगी। 72 घंटे का नाॅनस्टाॅप डाउट साॅल्विंग, 3 दिनों में पूर्ण सिलेबस का संपूर्ण रिवीज़न, सभी टाॅपिक्स के लिए लाईव क्लास, परीक्षाओं में कैसे लिखें, लर्निंग का व्यक्तिगत शेड्यूल, जैसे पूर्ण सिलेबस का प्रैक्टिस टेस्ट, हर चैप्टर का टेस्ट, सभी टाॅपिक्स के लिए वीडियो लैक्चर, रिवीज़न नोट्स का पीडीएफ वर्ज़न एवं स्कोर में सुधार के लिए कंटेंट की तैयारी की जायेगी।


विद्यार्थियों को मोटिवेशनल क्लासेस एवं 72 घंटों की लाईव डाउट साॅल्विंग का लाभ मिलेगा


बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अधिकांश विद्यार्थियों को अंतिम क्षण में डाउट होते हैं, लेकिन उन्हें उसका तीव्र समाधान या सही उत्तर नहीं मिल पाता। इस आम समस्या के समाधान के लिए 72 घंटों का नाॅन-स्टाॅप डाउट साॅल्विंग फीचर बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी होगा। रिवाईज़ इंडिया के लिए सर्वाधिक स्कोर करने वाले विद्यार्थी को वेदांतु की ओर से नासा भेजा जाएगा। छात्र रजिस्टर कराने एवं रिवाईज़ इंडिया में भाग लेने के लिए ीजजचेरूध्ध्ूूूण्अमकंदजनण्बवउध्तमअपेम.पदकपं  पर लाॅगिन कर सकते हैं।


वेदांतु विद्यार्थियों के लिए एक लाईव इंटरैक्टिव आॅनलाईन लर्निंग प्लेटफाॅर्म है। यह लाईव रियल-टाईम, वर्चुअल लर्निंग के वातावरण में अनुभवी टीचर्स द्वारा व्यक्तिगत एवं ग्रुप क्लासेस प्रदान करता है। विद्यार्थी कंटेंट एक्सेस कर सकते हैं, असेसमेंट ले सकते हैं और प्लेटफाॅर्म पर अपनी लर्निंग की रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही