बच्चे देश का भविष्य हैं: रूपेश कुमार


लखनऊ। यूनीवर्सल सिटी कान्वेन्ट स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ विद्यालय के निदेशक उमाकान्त चैधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में मेधावी बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, अच्छी शिक्षा, संस्कार और अनुशासन से एक अच्छा नागरिक बनाया जा सकता है। अच्छा नागरिक बनकर देश व समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने का कार्य करेंगे।



कार्यक्रम में आर्थिक स्तर पर कमजोर छात्रों को सुमन स्मृति के रूप में काजल कुमारी, प्रिंश सिंह, यश कनौजिया को आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। पैरेंट आफ द ईयर 2020 में संजय कुमार चैधरी, राकेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। स्टुडेन्ट आफ द ईयर 2020 में कक्षा 5 के छात्र रूद्रा कृष्ण दूबे, कक्षा 7 की छात्र अनु शर्मा, कक्षा 8 के छात्र गौरव प्रकाश शर्मा को चेक-ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज सिंह ने कार्यक्रम में आये अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही