शक्तिशाली स्मार्टफोन रियलमी सी-3 लाॅन्च


लखनऊ। सबसे तेजी से विकसित होते स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपना नया प्रोडक्ट रियलमी सी3 लांच कर दिया है। 8 हजार रूपये से कम कीमत वाला यह फोन देश में 18000 स्टोर्स पर 20 फरवरी से आॅफलाईन मिलेगा। इस फोन की कीमत 3जीबी एवं 32जीबी का मूल्य 6999 रु तथा 4जीबी एवं 64जीबी का 7999 रु. होगा। यह दो आकर्षक कलर्स ब्लेज़िंग रेड एवं फ्रोज़न ब्लू में उपलब्ध होगा। उत्तम आप्टिकल टैक्सचर प्लास्टिक मोल्ड पर पाॅलिशिंग, रेडियम कार्विंग एवं सैंडब्लास्टिंग टेक्नाॅलाॅजी द्वारा निर्मित किया गया है। 5 हजार एमएच की बैट्री के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रण्ट कैमरा एवं 12$2 मेगापिक्सल का रेयर कैमरे के साथ एण्ड्रायड 10 वर्जन पर आधारित है। मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर के साथ आम यूज़र्स एवं गेमर्स, दोनों को ही शक्तिशाली एवं तीव्र परफाॅर्मेंस प्रदान करता है। 



इस विस्तार के बारे में रियलमी के वाईस प्रेसिडेंट माधव शेठ ने कहा कि रियलमी सी3 के लिए ग्राहकों की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए हम यह डिवाईस अपने आफलाईन स्टोर्स पर उपलब्ध करा रहे हैं। फ्लिपकार्ट.काॅम एवं हमारी आॅफिशियल वेबसाईट रियलमी.काॅम पर रियलमी सी3 की सेल को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह अभियान ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ कंज़्यूमर अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। हम 10.2 मिलियन सेल्स पूरी कर चुके हैं। हमें उम्मीद है कि रियलमी सी3 हमारे सफर को जारी रखेगी और इस सीरीज़ को विजेता बनाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही