संत रविदास जयंती पर निकाली सोभा यात्रा


लखनऊ। संत रविदास जयंती के अवसर पर बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में दलित छात्र संध के सदस्यों ने सिद्धार्थ बाॅयज हास्टल से भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा तक ढोल नगाड़ों के साथ सोभा यात्रा निकाला और माल्यार्पण किया। इस अवसर पर यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने माल्यार्पण करते हुए कहा कि संत रविदास शान्ति, सत्य और प्रेम के पुजारी थे और पुनर्जागरण के अग्रदूत थे। उन्होने सम्पूर्ण संसार में सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया। उनके 643वें जयंती पर हम उन्हें सतसत नमन करते हैं और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का हम सबको संकल्प लेना चाहिए।  



कार्यक्रम में सुधाकर पुष्कर, बसन्त कुमार कनौजिया, प्रदीप कुमार राय, विनय कनौजिया, विजय प्रकाश, चंद्रावती, दयानद, भुनेसेरी, रविन्द्र, सतेंद्र बृजेश कुमार सुभम, अनीश आदि सैकङो छात्र छात्राओं ने शामिल होकर संत रविदास और बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर को याद किया और पुष्पांजली अर्पित की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही