गौरीबाजार शिव मंदिर पर सहभोज का आयोजन



देवरिया। गौरीबाजार रेलवे क्रासिंग के पास स्थित शिव मंदिर में सहभोज का आयोजन किया गया। सहभोज में लाल बहादूर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष एवं हिन्दू युवा वाहिनी के संयोजक नीरज शाही ने भाग लिया और कार्यक्रर्ताओं को सम्बोधित भी किया। उन्होने कार्यकर्ताओं से योगी सरकार की उपलब्धियां के बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच लाभकारी योजनाओं की चर्चा करें एवं किसानों, युवाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बताएं और उसका लाभ उन्हे दिलवायें।



उन्होने कहा कि यह पहली सरकार है जो गरीबों को असाध्य रोगों में पांच लाख तक की अर्थिक सहायता बिना किसी भेद भाव के दिया जा रहा है। पूर्व की सरकारों में चिकित्सा में आर्थिक सहायता के नाम पर कुछ गिने चुने विशेष लोगों को ही दिया जाता था। उन्होने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि यह बजट खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इससे युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार मिलेगा साथ ही प्रशिक्षण के दौरान उन्हे भत्ता भी मिलेगा। सहभोज में गुड्डु पहलवान, देवी शरण सिंह, उग्रसेन सिंह, घनश्याम मणि, पुन्य प्रकाश पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह टुन्नु, मुन्ना राय, अमित सिंह, सत्यम जायसवाल, सुनील सिंह, संदीप मणि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही