संदेश

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीं होली की शुभकामनाएं

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा, विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह पर्व आपसी प्रेम, एकता, भाईचारे एवं सद्भाव का संदेश देता है। होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय से लड़ने का प्रबोधन प्रदान करने के साथ ही, अपने पर्व एवं त्योहार परस्पर प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनाने की प्रेरणा देता आ रहा है। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशवासियों से होली का पर्व सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा कि अपने पर्व एवं त्योहार की पवित्रता एवं मर्यादा हम सबको बनाए रखनी है। इस दृष्टि से कोई भी ऐसा कार्य न हो, जिससे पर्व एवं त्योहार की मर्यादा भंग होती हो।

फागोत्सव में बरसे फूल, उड़े गुलाल

चित्र
आज अवध मा होरी धूम मची चहुं ओरी  लोक संस्कृति शोध संस्थान की होली बैठकी  लखनऊ। होरियारों ने ढोल मजीरे के साथ पारम्परिक फाग गीतों की घूम मचायी। लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा फागोत्सव के अन्तर्गत चल रही संगीत बैठकी के चौथे दिन शनिवार को गोमतीनगर के विवेक खण्ड स्थित लिटिल चैम्स स्कूल परिसर में फूलों की होली खेली गयी तथा ऋचा एवं जीतेश श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुकों का अबीर गुलाल से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ लोक गायिका पद्मा गिडवानी ने आज अवध मा होरी धूम मची चहुं ओरी से की। कुमकुम मिश्रा ने श्याम तेरे रंग में, संग होली रंग में, सारी बृज की लगी बृजबाला, अंजलि सिंह ने आज बिरज मा होरी रे रसिया, सुमन पाण्डा ने मत मारो दृगन की चोट रसिया होली में, सरिता अग्रवाल ने मेरो खोय गयो बाजूबंद रसिया होली में, अनीता मिश्रा ने होली खेल रहे नन्दलाल मथुरा की कृंज गलिन, शिखा श्रीवास्तव ने होरी खेलें रघुवीरा अवध मा सुनाया। आभा शुक्ला, अंतरा भट्टाचार्य के साथ ही सुमन मिश्रा, स्नेहा प्रजापति, किंजल, नव्या दवे, मिहिका गांगुली, अविका गांगुली, शीर्षा अग्रवाल, आद्रिका मिश्रा, कर्णिका सिंह, अनिष्का सर्राफ

सबसे कम खर्च में गुर्दा प्रत्यारोपण! सुभारती अस्पताल में अब संभव

चित्र
कम खर्च में गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू कर आम लोगों का जीवन बचा रहा सुभारती अस्पताल लखनऊ। गुर्दा प्रत्यारोपण में आने वाले लाखों के खर्च को छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल ने कम करते हुए आधुनिक तकनीक के साथ बेहद कम दाम में करके मरीज को जीवनदान दिया है। साथ ही इलाज के खर्च को कम करने के बावजूद इलाज की गुणवत्ता और ऑपरेशन के मानक मुम्बई दिल्ली के बड़े अन्य महंगे अस्पतालों के जितने ही अच्छे है।  गुर्दा प्रत्यारोपण को आम लोगों की पहूंच तक लाने के लिए छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल मेरठ के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ कृष्णा मूर्ति ने बताया कि 50 वर्षीय एक मरीज जो पिछले दस साल से डायलिसिस पर जीवन व्यतीत कर रहा था। उक्त मरीज का सुभारती अस्पताल ने सफल गुर्दा प्रत्यारोपण किया है। मरीज की बेटी ने अपने पिता को गुर्दा दिया है। उन्होंने बताया कि इलाज के खर्च को कम करने के बावजूद इलाज की गुणवत्ता और ऑपरेशन के मानक उच्च गुणवत्ता युक्त है और दिल्ली मुम्बई स्थित जैसे बड़े अस्पतालों की तरह ही है। उन्होंने बताया कि गुर्दा प्रत्यारोपण जटिल प्रक्रिया के साथ बेहद खर्चे वाला होता है। दिल्ली सहित आस पास के क्षेत्र में लगभग

राज्यपाल ने गोरखपुर विश्वविद्यालय की नवीनीकृत वेबसाइट का किया लोकार्पण

चित्र
HDFC बैंक के सहयोग से वेबसाइट में जोड़ा गया नया फीचर लखनऊ। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में अब एडमिशन और रिक्रूटमेंट के लिए आनलाइन अप्लाई करने में और आसानी होगी। इसके लिए राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की नवीनीकृत वेबसाइट एडमीशन पोर्टल तथा रिक्रूटमेंट पोर्टल का बटन दबाकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने अपेक्षा की कि वेबसाइट अधिकाधिक विद्यार्थीयों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टण्डन ने बताया कि ऑनलाइन सुविधाओं के विकास के क्रम में आज लोकार्पित नवीनी कृत वेबसाइट प्रवेश तथा नियुक्ति पोर्टल विद्यार्थियों सहित सभी स्टेक होल्डर्स की सुविधाओं के दृष्टिगत और अधिक सूचना सम्पन्न बनाया गया है। ताकि उत्कृष्टता की ओर सतत् अग्रसर विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों को सुदृढ़ कर न केवल राष्ट्रीय अपितु विश्वस्तरीय शिक्षा केन्द्र के स्तर को प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि नवीनीकृत वेबसाइट को निर्मित करने में एचडीएफसी बैंक ने विशेष सहयोग दिया है। बैंक से प्रतिभाग कर

डीएम की धमकी पर पत्रकारों में रोष,

चित्र
मुख्य सचिव से मिलकर की कार्रवाई की मांग  लखनऊ। बीते दिनों गाजियाबाद के डीएम द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के साथ हुई बातचीत में उन्हें धमकी देने का एक वीडियो वायरल हो हुआ था, इसका संज्ञान लेते हुए एनयूजे उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना के नेतृत्व में आज मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से मिला, और उन्हें ज्ञापन सौंप कर जिलाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने कि मांग की। मुख्य सचिव के साथ हुई भेंटवार्ता के दौरान अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने गाजियाबाद जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ बातचीत में गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह द्वारा जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया वो पूरी तरह से मर्यादा के विपरीत है और पत्रकारों को अपमानित करने वाली है। जिलाधिकारी की इस आपत्तिजनक भाषा पर उत्तर प्रदेश के सभी पत्रकारों में गहरा रोष है। जिलाधिकारी की इस अहंकारी भाषा की एनयूजे यूपी संगठन के सभी पत्रकार कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि ऐसे अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना

एमिटी में रिम्पा शिवा का अद्भभुत तबला वादन

चित्र
लखनऊ। भारतीय शास्त्रीय संगीत के महत्व को समझाने और इस समृद्ध विरासत के प्रति सम्मान की भावना विद्यार्थियों में विकसित हो, इसके लिए एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के आनंद क्लब और एमीबीट्स क्लब द्वारा संस्था ट्राइसामा लखनऊ के सहयोग से कार्यक्रम अनाहत रिम्पा शिवा द्वारा एकल तबला वादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन डीन छात्र कल्याण विभाग तत्वावधान में किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी मुक्तिनाथानंद प्रमुख रामकृष्ण मिशन और रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के साथ उप प्रति कुलपति एमिटी विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त विंग कमांडर डा अनिल कुमार तिवारी, डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर डॉ मंजू अग्रवाल, डीन अकादमिक्स प्रोफेसर डॉ राजेश तिवारी और एमिटी विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के एचओआई, एचओडी भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध विरासत को सराहने पर केंद्रित था। सुप्रसिद्ध तबला वादक रिम्पा शिवा ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के बाद रिम्पा शिवा की प्रतिभा को सराहते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत की अपनी समृद्ध परंपरा है जिसक

प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए 4 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

चित्र
लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न दलों के 4 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। नगीना लोकसभा सीट के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चन्द्रशेखर तथा समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार ने नामांकन दाखिल किया। मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के हर किशोर सिंह तथा पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए राष्ट्रीय समाज दल (आर) से संजय कुमार भारती ने नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार अब तक विभिन्न दलों के कुल 4 प्रत्याशियों द्वारा प्रथम चरण में नामांकन किया गया है।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि नामांकन का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य निर्धारित है। नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था के साथ सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2024, दिन बुधवार निर्धारित है। 28 मार्च 2024, वृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। प्रत्याशियों द्वारा 30 मार्च, 2024, शनिवार तक नाम व