संदेश

राष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत-बांग्लादेश की मित्रता: भारत ने सौंपे 20 ब्रॉड गेज इंजन

चित्र
रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश को 20 ब्रॉड गेज (बीजी) इंजन सौंपे हैं। रेल भवन में आयोजित डिजिटल हैंडओवर समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के रेल मंत्री मोहम्मद नुरुल इस्लाम सुजान ने भाग लिया। यह पहल अक्टूबर 2019 में प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान भारत सरकार द्वारा की गई प्रतिबद्धता को पूरा करती है। 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के इन इंजनों से बांग्लादेश के रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने और यात्री एवं मालगाड़ियों के परिचालन में सुधार करने में मदद मिलेगी। भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश रेलवे की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इंजनों में संशोधन किए हैं। इन इंजनों को सौंपने से बांग्लादेश में यात्री और मालगाड़ी के संचालन की बढ़ती मात्रा को संभालने में योगदान मिलेगा। दोनों देश व्यापार में सुधार के लिए रेल कनेक्टिविटी के महत्व को पहचानते हैं और सीमा पार लिंक को मजबूत करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। वर्तमान में भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली तीन जोड़ी यात्री ट्रेनों को उत्साहजनक प्रतिक्

इजराइल के विदेश मंत्री ने की भारत यात्रा

चित्र
(रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी) इजराइल के विदेश मंत्री एलियाहू कोहेन ने 9 मई को भारत का आधिकारिक दौरा किया। उनके साथ इजराइल सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा 37 सदस्यीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी आया था। विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा थी। विदेश मंत्री कोहेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपने देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से हार्दिक बधाई दी। पीएम मोदी ने भारत और इज़राइल के बीच गहन नवाचार और ज्ञान साझेदारी पर जोर दिया। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और इजराइल के विदेश मंत्री एलियाहू कोहेन ने द्विपक्षीय वार्ता की जिसमें उन्होंने कनेक्टिविटी, गतिशीलता, शैक्षणिक और वैज्ञानिक अनुसंधान, फिनटेक, कृषि, जल, व्यापार, आदि सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर बात की। दोनों मंत्रियों ने आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। जिसमें I2U2 के ढांचे के तहत सहयोग सूडान में चल रहे संघर्ष, पश्चिम एशिया में विकास, रूस-यूक्रेन संघर्ष आदि शामिल रहे।​ दोनों मंत्रियों ने तीन मूर्ति हाइफा चौक, नई दिल्ली में भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि

पांच लोगों को दी नई जिंदगी, ब्रेन डेड व्यक्ति ने अंगदान से बचाई 5 लोगों की जान

चित्र
(शाश्वत तिवारी) दिल्ली के एक 62 वर्षीय व्यक्ति विजय मेनन ने अंगदान के माध्यम से 5 लोगों को नया जीवनदान दिया है। नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, गुरुग्राम में बुधवार के दिन मस्तिष्क में रक्तस्राव के कारण विजय मेनन को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था। उनके निस्वार्थ भाव से जीवन जीने की भावना को देखते हुए उनके परिवार ने उनके जाने के बाद भी अन्य लोगों के जीवन को बचाने के लिए उनका अंगदान करने का निर्णय लिया। नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल गुरुग्राम के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. स्वदेश कुमार ने बताया कि मेनन को 1 मई को लगभग बेहोशी की हालत में गंभीर सिरदर्द की शिकायत के साथ अस्पताल लाया गया था। जिसके बाद उनका सिटी स्कैन किया गया और फिर डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया लेकिन घंटों बाद भी उनके मस्तिष्क के अंदर रक्तस्राव बंद नहीं हुआ जिस कारण उनके मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया और हॉस्पिटल ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। फिर उनके परिवार से अंगदान के बारे में परामर्श व उनकी स्वीकृति मिलने के बाद 5 लोगों को ट्रांसप्लांट के द्वारा नया जीवनदान मिला। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. स्वदेश कुमा

ऑपरेशन कावेरी: सूडान में फंसे भारतीयों के 10वें जत्थे को सुरक्षित निकाला गया

चित्र
शाश्वत तिवारी भारत ने हिंसा ग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों के 10वें जत्थे को सुरक्षापूर्वक बाहर निकाल लिया है। उन्हें सूडान पोर्ट से सऊदी शहर जेद्दा लाया गया है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि नई दिल्ली ने संघर्षग्रस्त अफ्रीकी देश में ऑपरेशन कावेरी जारी रखा है। सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच चल रहे शसस्त्र संघर्ष के बीच इस बचाव अभियान के तहत भारत सूडान में फंसे अपने लोगों को निकाल रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया ‘ऑपरेशन कावेरी जारी है। भारतीय वायुसेना के C-130J फ्लाइट में 135 यात्रियों के साथ 10वां जत्था पोर्ट सूडान से जेद्दा के लिए रवाना हुआ। इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने लिखा आईएनएस तरकश ने ऑपरेशन कावेरी के प्रयासों को बल दिया। भारतीयों का 9वां जत्था पोर्ट सूडान से 326 यात्रियों को लेकर जेद्दा के लिए रवाना हुआ है। भारत ने जेद्दाह में एक ट्रांजिट फैसिलिटी स्थापित की है और विदेश राज्य मंत्री (MoS) वी मुरलीधरन सऊदी अरब शहर से निकासी मिशन की देखरेख कर रहे हैं। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने शुक्रवार को भारतीय दूतावास के अधिकारियों

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अप्रैल को 91 एफएम ट्रांसमीटरों का करेंगे उद्घाटन

चित्र
देश में रेडियो कनेक्टिविटी को बढ़ावा देकर जनजन तक विकास योजनाओं को पहुंचना चाहती है सरकार  यह विस्तार मन की बात की ऐतिहासिक 100वीं कड़ी से दो दिन पहले हो रहा है उत्तर प्रदेश के 6 जिलों औरेया, फतेहपुर, ललितपुर, कर्वी (चित्रकूट), देवरिया और सिद्धार्थनगर में FM 100 (Watt) का प्रसारण होगा लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 100 वॉट के 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन करेंगे। इससे देश में रेडियो कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।  देश के 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों में 91 नए 100वॉट के ट्रांसमीटर स्थापित किए गए हैं। इस विस्‍तार का प्रमुख उद्देश्‍य आकांक्षी जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में कवरेज बढ़ाना है। बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में इस सेवा का विस्‍तार किया गया हैं। आकाशवाणी की एफएम सेवा के इस विस्तार से

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को अयोग्य घोषित किया गया

चित्र
लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन अखिलेश पाण्डेय लखनऊ। लोकसभा सचिवालय ने आज एक लेटर जारी करते हुए वायनाड सीट से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता को अयोग्य घोषित कर दिया है। यह कार्यवाही बृहस्पतिवार को सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को मानहानि का दोषी करार देने एवं 2 साल की कैद की सजा सुनाने के बाद किया गया है।  लोकसभा सचिवालय द्वारा ‘रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपुल्स एक्ट 1951’ की धारा 8 (3) के तहत ऐसा किया गया है। इस एक्ट में किसी सांसद या विधायक को किसी अपराध में दोषी ठहराया जाता है और उसे 2 साल या इससे ज्यादा की सजा सुनाई जाती है, तो उसकी संसद या विधानसभा की सदस्यता खत्म करने का प्राविधान दिया गया है। साथ ही वह रिहाई के 6 साल तक चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दिया जाएगा।  इसके पहले भी कई सांसदों एवं विधायकों को गवानी पड़ी है सदस्यता इससे पहले भी ‘रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपुल्स एक्ट 1951’ आने के बाद दोषी साबित होने के बाद कई सांसद-विधायकों को अपनी सदस्यता गंवानी पड़ी और वो रिहाई के 6 वर्ष तक चुनाव नहीं लड़ सके। उदाहरण के तौर पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रशीद मसूद को सांसद रहते एमबीबीएस सीट के घोटाले मे

मानहानी के केस में राहुल गांधाी को दो वर्ष की सजा, कोर्ट ने जमानत भी दी

चित्र
आईपीसी की धारा 500 के तहत सूरत कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 2 वर्ष की सजा सुनाई फाइल फोटो लखनऊ (नागरिक सत्ता)। चार साल पुराने मानहानी के केस में सूरत कोर्ट ने सांसद राहुल गांधाी को आईपीसी की धारा 500 के तहत दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है। सूरत कोर्ट 17 मार्च को सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसी कोर्ट ने राहुल गांधाी को 30 दिन की जमानत भी दे दी है। दो साल की सजा मिलने से सांसदी भी जा सकती है। सुनवाई के दौरान राहुल गांधाी कोर्ट में मौजूद रहे और अपना पक्ष भी रखा। उनके वकील ने बताया कि राहुल गांधी ने कोर्ट से कहा कि बयान देते वक्त मेरी मंशा गलत नहीं थी। मैंने तो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी।  यह पुरा मामला 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली में भाषण देते हुए राहुल गांधाी ने कहा था कि चोरों का सरनेम मोदी क्यों है। चाहे वह ललित मोदी हो या नीरव मोदी हो या नरेंद्र मोदी। राहुल गांधी के इस बयान पर सूरत पश्चिम के विधायक पूर्णेश मोदी ने दर्ज कराया था मुकद्दमा। विधायक पूर्णेश मोदी ने कहा था कि राहुल गांधी ने हमारे समाज को चोर कहा है। चुनावी सभा मे

पहली सीमा पार तेल पाइपलाइन का उद्घाटन 18 मार्च को

चित्र
@ShashwatTewari प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना संयुक्त रूप से बांग्लादेश में 18 मार्च को पहली सीमा पार तेल पाइपलाइन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन के अनुसार 130 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के माध्यम से भारत डीजल का निर्यात करेगा। बांग्लादेश रेलगाड़ियों के माध्यम से अभी तक भारत से डीजल का आयात करता था। पाइपलाइन बांग्लादेश क्षेत्र के अंदर 125 किमी और भारत के अंदर 5 किमी तक फैली हुई है।  इससे पहले बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त अंदलीब एलियास ने कहा कि भारत और बांग्लादेश की पहली सीमा पार तेल पाइपलाइन दोनों देशों की अद्भुत दोस्ती की वास्तविक अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा यह दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच विश्वास और आपसी सम्मान का गहरा रिश्ता है। प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना ने इस पाइपलाइन की शुरुआत करने की पहल की थी। अब 18 मार्च को इसे औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। इसके माध्यम से भारत से बांग्लादेश को तेल जाना शुरू हो जाएगा। यह एक बड़ा कदम है, हमारे पास जो अद्भुत दोस्ती है, उसमें आ

जापान के पीएम फुमियो 20-21 को रहेंगे भारत में

चित्र
जी7 और जी20 से जुड़ी प्राथमिकताओं पर होगी बातचीत @शाश्वत तिवारी  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। व्यापार और निवेश सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीके तलाशने को लेकर जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो 20-21 मार्च को भारत का दौरा करेंगे। इस दौरान जापानी प्रधानमंत्री अपने भारतीय समकक्ष पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक बातचीत करेंगे जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण विस्तार को शामिल किया जाएगा। जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो 20-21 मार्च को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान दोनों पक्ष जी-7 और जी-20 की अपनी अपनी अध्यक्षता से जुड़ी प्राथमिकताओं के बारे में भी चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि जापान इस साल जी-7 समूह की बैठक की अध्यक्षता करेगा, जबकि भारत जीष्20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है,. दोनों देशों के लिए इन समूहों की अध्यक्षता काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जापान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा ऐसे समय हो

भारत में दुनिया की सबसे बड़ी युवा-शक्ति को अपनी अपार क्षमता को हासिल करने का प्रयास करना चाहिए: अनुराग ठाकुर

चित्र
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आईआईटी, रोपड़ पंजाब से देश भर में युवा उत्सव का शुभारंभ किया लखनऊ (नागरिक सत्ता)। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज पंजाब में आईआईटी, रोपड़ से अखिल भारतीय युवा उत्सव-भारत का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने युवा उत्सव के डैशबोर्ड का भी शुभारंभ किया। युवा उत्सव एक साथ प्रतापगढ़ (यूपी), हरिद्वार (उत्तराखंड), धार और होशंगाबाद (एमपी), हनुमानगढ़ (राजस्थान), सरायकेला (झारखंड), कपूरथला (पंजाब), जलगांव (महाराष्ट्र), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), करीमनगर (तेलंगाना), पलखड़ (केरल) और कुड्डालोर (तमिलनाडु) में आयोजित किया गया। पहले चरण में 31 मार्च तक युवा शक्ति का उत्सव मनाने के लिए देश भर के 150 जिलों में युवा उत्सव आयोजित किये जायेंगे। अनुराग सिंह ठाकुर ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बारे में बात की और युवाओं से उन्हें गौरवान्वित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा हम दुनिया में सबसे बड़ी युवा-शक्ति हैं और हमें अपनी अपार क्षमता हासिल करने का प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने छात्रों से यह भी आग्रह किया क

सीएसआईआर महिलाओं को सशक्त बनाने में अग्रगामी हैः डॉ एन कलैसेल्वी

चित्र
24 एवं 25 फरवरी को दो दिवसीय सम्मेलन आज से शुरू लखनऊ (नागरिक सत्ता)। सीएसआईआर-आईआईटीआर लखनऊ, सीएसआईआर-सीएफटीआरआई मैसूर तथा लखनऊ चौप्टर ऑफ एसोसिएशन ऑफ फूड साइंटिस्ट्स एंड टेक्नोलॉजिस्ट्स इंडिया के सहयोग से खाद्य विज्ञान और विषविज्ञान के क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका को अभिस्वीकार करने एवं उत्सव मनाने हेतु ‘‘वीमेन इन एकेडेमिया, रिसर्च एंड मैनेजमेंट ऑफ फूड सेफ़्टी एंड टॉक्सिकोलोजी विषय पर 24 एवं 25 फरवरी 2023 को दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।  डॉ एन कलैसेल्वी महानिदेशक वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद और सचिव वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार ने आज इस सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह सम्मेलन महिला वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकीविदों और उद्यमियों को खाद्य सुरक्षा, विषविज्ञान, जन स्वास्थ्य एवं प्रौद्योगिकी एवं उद्यमिता के बहु-विषयक पहलुओं में अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने हेतु एक मंच प्रदान करेगा। डॉ भास्कर नारायण निदेशक सीएसआईआर-आईआईटीआर ने सम्मेलन आयोजित करने की पृष्ठभूमि के विचार को बताया।  डॉ कलैसेल्वी ने सुगंधित पौध

जेएनयू से हॉस्पिटैलिटी में यूजी और पीजी को मान्यता मिलना होटल प्रबंधन की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक उपहार है: जी. किशन रेड्डी

चित्र
राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं केटरिंग टेक्नॉलॉजी परिषद और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नई दिल्ली (नागरिक सत्ता)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू नई दिल्ली के साथ पर्यटन मंत्रालय के स्वायत्त निकाय राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं केटरिंग टेक्नॉलॉजी परिषद नोएडा के बीच आज होटल प्रबंधन संस्थान पूसा नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।  जेएनयू के कुलपति और एनसीएचएमसीटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अपने संस्थानों की तरफ से इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और पर्यटन, संस्कृति एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी और सचिव पर्यटन अरविंद सिंह की उपस्थिति में इन समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया। यह समझौता ज्ञापन हॉस्पिटैलिटी में एनसीएचएमसीटी के यूजी और पीजी डिग्री के प्रमुख कार्यक्रमों को जेएनयू द्वारा मान्यता दिए जाने की दिशा में उठाया गया कदम है। इसके चलते 2023-24 शैक्षणिक वर्ष से जेएनयू द्वारा एनसीएचएमसीटी संचालित पाठ्यक्रमों के पास-आउट छात्रों को डिग्री दी जाएगी। मीडिया को संबोधित करते हुए जी. किशन रेड्डी ने कहा कि एनसीएचएमसीटी एक

विधायक जनता और विधायिका दोनों के प्रति जिम्मेदार हैः सतीश महाना

चित्र
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पंजाब विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित किया  नव निर्वाचित सदस्यों को सदन में अनुशासन एवं शिष्टाचार का पाठ पढ़ाए सतीश महाना  प्रबोधन कार्यक्रम को   सम्बोधित करते हुए विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना लखनऊ (नागरिक सत्ता)। पंजाब विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने पंजाब की सोलहवीं विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गर्व और सौभाग्य का विषय है कि आपको सदस्य के रूप में जनता का विश्वास और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। साथ ही साथ जनकल्याण और जनअपेक्षाओं की पूर्ति करने की जिम्मेदारी भी आप को प्राप्त हुई है।  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायक जनता और विधायिका दोनों के प्रति जिम्मेदार है। सदन लोकतंत्र का प्रतिबिंब होता है जनता की अपेक्षाएं और उसके विश्वास की झलक सदन में दिखती है। सदन में हम जनता की आवाज होते है, उसकी आशाओं और भावनाओं का माध्यम होते है। नये सदस्यों के सामने एक जनप्रतिनिधि के रूप में स्थापित

बीबीसी के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर आईटी का छापा दूसरे दिन भी जारी

चित्र
आयकर अधिकारियों का सहयोग करने के लिए बीबीसी ने अपने कर्मचारियों को मेल किया बीबीसी ने कहाः भारत में बीबीसी का संस्थागत स्ट्रक्चर, गतिविधियां, संस्थान और कार्य के बारे में जांच के दायरे में आता है यह अघोषित आपात काल हैः कांग्रेस बीबीसी का प्रचार और कांग्रेस का एजेंडा एक ही हैः गौरव भाटिया प्रवक्ता बीजेपी नई दिल्ली (नागरिक सत्ता)। बीबीसी के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर आयकर विभाग का छापा आज दूसरे दिन भी चल रहा है। बीबीसी ने आयकर विभाग के अधिकारियों का सहयोग करने के लिए अपने सभी कर्मचारियों को मेल भेजा है। आयकर विभाग के अधिकारी सभी कम्प्यूटर और लैपटाप का सर्वे कर रहे हैं। बीबीसी ने अपने कर्मचारियों से यह भी कहा है कि कर्मचारियों की व्यक्तिगत आय आईटी के सर्वे के दायरे के बाहर है इसकी जानकारी देने से वे मनाकर सकते हैं।  ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन वर्ल्ड सर्विस टेलीविजन ब्रिटिश सरकार की संस्था है इसे एक रॉयल चार्टर के तहत वर्ष 1927 में शुरू किया गया था। बीबीसी का मुख्यालय लंदन में है और बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के तहत दिल्ली ऑफिस को संचालित किया जाता है। यह 40 भाषाओं में खबरें प्रसारित करता है।

मजबूत संबंधों का पुराना इतिहास

चित्र
(शाश्वत तिवारी) बांग्लादेश की ये यात्रा भारत की ’पड़ोसी प्रथम’ की नीति को दी गई सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप है। बांग्लादेश भारत का विकास साझेदार है और इस क्षेत्र में सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। भारत ’पड़ोसी प्रथम’ नीति के अन्‍तर्गत अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण और आपसी हित के संबंध विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी नीति के तहत विदेश सचिव विनय क्वात्रा बांग्लादेश से पहले 13 और 14 फरवरी को नेपाल की आधिकारिक यात्रा पर थे। भारतीय विदेश सचिव विनय क्वात्रा बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमन के निमंत्रण पर 15 और 16 फरवरी को बांग्लादेश की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश सचिव की आगामी यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी और विविध क्षेत्रों में चल रहे सहयोग को गति प्रदान करेगी। दोनों विदेश सचिव राजनीतिक व सुरक्षा, जल, व्यापार व निवेश, बिजली व ऊर्जा, रक्षा, कनेक्टिविटी और उप-क्षेत्रीय सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे। बांग्लादेश भारतीय राज्यों असम, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के साथ सीमा साझा करता है। दोनों देशो

कृषि उत्पादों में समृद्ध है उत्तर प्रदेश: द्रौपदी मुर्मू

चित्र
राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023 के समापन सत्र को संबोधित किया यूपी का 95 लाख एमएसएमई भारत के आर्थिक विकास में सहायक होगा: द्रौपदी मुर्मू लखनऊ (नागरिक सत्ता)। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इसकी प्रसन्नता है कि उनकी उत्तर प्रदेश की यात्रा राज्य के विकास के इस महान उत्सव के अवसर पर हो रही है। राष्ट्रपति ने सराहना करते हुए कहा कि जनसंख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के अलावा देश की अर्थव्यवस्था में योगदान करने की दृष्टि से कई क्षेत्रों में पहले स्थान पर है। उत्तर प्रदेश गेहूं सहित कुल खाद्यान्न उत्पादन में भारत में पहले पायदान पर है। इसके अलावा गन्ना और आलू के उत्पादन में भी यह देश में पहले स्थान पर है। वहीं, आम और मटर के उत्पादन में भी इस राज्य का सबसे अधिक योगदान है। इसी तरह दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश अग्रणी है। कृषि उत्पादों में समृद्ध होने के कारण, उत्तर प्रदेश में कृषि आधारित उद्यमों के लिए काफी संभावनाएं हैं।  उन्होंने इस बात को र

UPGIS: गुड गवर्नेंस बनी यूपी की पहचान: नरेन्द्र मोदी

चित्र
लखनऊ में देश की सबसे बड़ी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया उद्घाटन  यूपी जल्द ही ऐसे राज्य के रूप में जाना जएगा जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैंः नरेन्द्र मोदी  भारत के कुल मोबाइल उत्पादन में 60 फीसदी से अधिक यूपी में होता हैः प्रधानमंत्री रिलायंस यूपी में करेगी 75 हजार करोड़ का निवेश, मिलेंगे एक लाख रोजगार : मुकेश अम्बानी निवेश के लिए यूपी से बेहतर जगह कोई नहीं हैः कुमार मंगलम यूपी में विकास की अपार संभावनाएं हैं क्योंकि यहां की 24 करोड़ जनसंख्या प्रदेश की ताकत हैः एन चंद्रशेखरन अखिलेश पाण्डेय@8960796495 लखनऊ (नागरिक सत्ता)। लखनऊ में आज से शुरू हो रहे तीन दिवसीय देश की सबसे बड़ी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद््दद्याटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोग कहते थे कि यूपी का विकास होना ना मुमकिन है। यहां कानून व्यवस्था सुधारना नामुमकिन है। यहां आए दिन घोटाले होते थे। इन सब के विपरीत पांच-छह सालों के भीतर यूपी ने खुद को बेहतर साबित किया है। बेहतर कानून व्यवस्था अब यूपी की पहचान बन गयी

भूकंप से तबाह तुर्की: भारत ने सबसे पहले वायुसेना से भेजी मदद

चित्र
(शाश्वत तिवारी) सोमवार की सुबह तुर्की और सीरिया में एक के बाद एक करके लगातार तीन भूकंप आए इस भूकंप की तीव्रता 7.8 रिक्टर बताई जा रही है। इस हादसे ने दोनों देशों में तबाही मचा दी है। ऐसे में भारत ने सबसे पहले भूकंप पीड़ित इलाकों में मदद का ऐलान किया और राहत एवं सामग्री का पहला जत्था रवाना कर दिया है।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस आपदा पर अफसोस जाहिर किया और एक अच्छे पड़ोसी का दायित्व निभाते हुए पूरी मदद का आश्वासन दिया। पीएमओ के ऐलान के तुरंत बाद ही एनडीआरएफ की दो टीमें कुछ राहत सामग्री के साथ भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए रवाना हो गयीं। भारतीय वायुसेना विमान में भूकंप राहत सामग्री, अपडेटेड ड्रिलिंग मशीन, राहत एवं बचाव दल जिसमें पुरुष एवं महिला दोनों शामिल हैं, इन सब को भेजा गया है। भारत इस विपत्ति के समय पूरी तरह से भूकंप पीड़ितों के साथ खड़ा है। भारत के पीएमओ से मदद के ऐलान के कुछ घंटों के बाद ही वायुसेना का एक विमान राहत सामग्री डॉग स्क्वॉड और एनडीआरएफ जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल है भेज दिया गया है।   भारत की तरफ से मंगलवार को भी डॉग स्क्वायड, खोज और बचाव उपकरण, निकासी उप

प्रधानमंत्री ने काशी में ‘एमवी गंगा विलास’ रिवर क्रूज को वर्चुअल माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

चित्र
पूर्वी भारत में ट्रेड और टूरिज्म से जुड़ी सम्भावनाओं का विस्तार एवं रोजगार के नए अवसर बनेंगे  वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व की सबसे लम्बी रिवर क्रूज यात्रा के लिए ‘एमवी गंगा विलास’ रिवर क्रूज को वर्चुअल माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने वाराणसी में गंगा के रेती पर नवनिर्मित टेन्ट सिटी तथा जनपद गाजीपुर व बलिया में बनी 4 फ्लोटिंग जेट्टीज का भी उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय पत्तन पोत परिवहन जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल जनपद वाराणसी के रविदास घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। साथ ही असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग और पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नाइक एवं केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर वर्चुअल माध्यम से जुड़े। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्वों, दान-दक्षिणा, तप-तपस्या, संकल्पों की सिद्धि के लिए आस्था एवं मान्यता का अपना महत्व है। इसमें नदियों की

83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की पूर्व संध्या पर आयोजित बैठक में शामिल हुए सतीश महाना

चित्र
मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव ने सतीश महाना को भेंट की स्वलिखित पुस्तक ‘‘विधानमंडल पद्धति एवं प्रक्रिया‘‘ की प्रति  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। राजस्थान प्रदेश की विधानसभा जयपुर में आज से शुरू होने जा रहे 83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की पूर्व संध्या पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक में उत्तरप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रतिभाग कर अपने विचार रखे। 83वें एआईपीओसी की स्थायी समिति की बैठक में सम्मेलन के दौरान ‘‘जी20 में लोकतंत्र की जननी भारत का नेतृत्व, संसद-विधान मंडलों को अधिक प्रभावी, उत्तरदायी एवं उत्पादकतायुक्त बनाने की आवश्यकता, डिजिटल संसद के साथ राज्य विधान मंडलों का संयोजीकरण, संविधान की भावना के अनुरूप विधायिका और न्यायपालिका के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंधों पर मंथन किया गया जिससे लोकतंत्र सुदृढ़ीकरण, संवैधानिक संस्थाओं के समन्वय, लोकतांत्रिक संस्थाओं की जवाबदेही तथा विधान मंडलों के बीच सूचनाओं के त्वरित और सुलभ आदानप्रदान को बल मिलेगा। इस दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने अपनी स्वलिखित पुस्तक ‘‘विधानमं