प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अप्रैल को 91 एफएम ट्रांसमीटरों का करेंगे उद्घाटन

  • देश में रेडियो कनेक्टिविटी को बढ़ावा देकर जनजन तक विकास योजनाओं को पहुंचना चाहती है सरकार 

  • यह विस्तार मन की बात की ऐतिहासिक 100वीं कड़ी से दो दिन पहले हो रहा है

  • उत्तर प्रदेश के 6 जिलों औरेया, फतेहपुर, ललितपुर, कर्वी (चित्रकूट), देवरिया और सिद्धार्थनगर में FM 100 (Watt) का प्रसारण होगा

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 100 वॉट के 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन करेंगे। इससे देश में रेडियो कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। 

देश के 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों में 91 नए 100वॉट के ट्रांसमीटर स्थापित किए गए हैं। इस विस्‍तार का प्रमुख उद्देश्‍य आकांक्षी जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में कवरेज बढ़ाना है। बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में इस सेवा का विस्‍तार किया गया हैं। आकाशवाणी की एफएम सेवा के इस विस्तार से अतिरिक्‍त दो करोड़ लोग इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे और लगभग 35,000 वर्ग किलोमीटर के अधिक क्षेत्र में इस कवरेज का विस्तार होगा।

प्रधानमंत्री का दृढ़ विश्वास रहा है कि रेडियो जनता तक पहुंचने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रधानमंत्री ने व्यापक रूप से संभावित श्रोताओं तक पहुंचने के लिए रेडियो प्रसारण की अनूठी शक्ति का उपयोग करने के लिए मन की बात कार्यक्रम शुरू किया था। आज यह अपनी ऐतिहासिक 100वीं कड़ी तक पहुंच गया है।  

निष्पक्ष समाचार, सूचना तथा लाभकारी सरकारी योजनाओं का उचित प्रचार-प्रसार करके इसे देश के प्रत्येक नागरिक तक यह जानकारी पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुभ संकल्प को साकार रूप देने हेतु प्रसार भारती ने अपने मौजूदा FM नेटवर्क का विस्तार करते हुये देशभर के 91 शहरों में 100 वॉट (Watt FM ट्रांसमीटरों की स्थापना की है। इन 91 FM प्रसारण केन्द्रों का प्रधानमंत्री द्वारा एक साथ उदघाटन तथा राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा। 

उत्तर प्रदेश के 6 जिलों औरेया, फतेहपुर, ललितपुर, कर्वी (चित्रकूट), देवरिया और सिद्धार्थनगर में FM 100 (Watt) का प्रसारण होगा।इन FM केन्द्रों का प्रसारण समय प्रातः 5:55 से रात्रि 23:00 बजे तक रहेगा। इन चैनलों पर समाचार के लोकप्रिय विविध भारती, मुंबई के कार्यक्रमों के साथ समाचार तथा आकाशवाणी लखनऊ के कार्यक्रम प्रसारित किये जायेंगे। इन केन्द्रों से प्रसारित कार्यक्र 20-25 किलोमीटर के दायरे में सुने जा सकेंगे। FM बैण्ड 100.1 मेगा हर्टस् (Megahertz) की आवृत्ति (frequency) पर इन्हें सुना जा सकेगा। आकाशवाणी ललितपुर का प्रसारण 103.6 MHz पर उपलब्ध होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही