हमें अपने सभी परम्परागत खेलों को बढ़ावा देना चाहिए: आनंदीबेन पटेल

  • राज्यपाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया

लखनऊ। राजभवन में परम्परागत खेल प्रतियोगिता-2023 का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यपाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। 

नंदीबेन पटेल ने प्रतियोगिता में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि खेल सभी के व्यस्तम जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए हम सभी को प्रतिदिन पूरे दिन में से खेल के लिए थोड़ा समय अवश्य निकालना चाहिए। क्योंकि इससे व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहता है।

राज्यपाल ने कहा कि हमें स्वस्थ्य रहने के लिए हमें अपने खानपान पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। हमें अपने खानपान में मोटे अनाज का सेवन करना चाहिए। यदि हमारा खानपान और दिनचर्या सुव्यवस्थित होगी और योग को अपने जीवन में शामिल करेंगे तो हम हमेशा स्वस्थ्य रहेंगे। उन्होंने खेल में प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए अपने सभी परम्परागत खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही