अयोग्य को योग्य बनाना ही शिक्षक का प्रथम दायित्व: योगी आदित्यनाथ

  • मुख्यमंत्री ने आज 'स्कूल चलो अभियान- 2023' तथा 'संचारी रोग नियंत्रण अभियान' का शुभारंभ किया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। लोक भवन से प्रदेशव्यापी 'स्कूल चलो अभियान-2023' तथा 'संचारी रोग नियंत्रण अभियान' का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर 'स्कूल रेडीनेस कैलेंडर', 'शिक्षक मैनुअल', 'रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण मॉड्यूल' का विमोचन किया। साथ ही नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों एवं कार्य पुस्तिकाओं के वितरण का शुभारंभ कर कार्यक्रम को संबोधित भी किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'शिक्षक का दायित्व है, जो योग्य नहीं है, उसे योग्य बनाना। उन्होंने कहा कि अगर आप किसी कमजोर बच्चे को योग्यता की श्रेणी में ला देते हैं तो यह आपकी उपलब्धि होगी। शिक्षक का बेहतरीन संवाद, रचनात्मक व सकारात्मक सहयोग उन बच्चों को प्राप्त होगा तो वह आजीवन आपका सम्मान करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही