11 किलो लड्डू के भोग के साथ मना हनुमान जी का जन्मोत्सव

लखनऊ। चौक पक्का पुल स्थित प्राचीन लेटे हुए हनुमानजी मंदिर, अहिमरदान हनुमानजी सिद्धपीठ पर आज हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम के साथ मनाया गया । 

सुबह 8:30 बजे से सिंदूर लेपन के साथ साथ लेटे हुए हनुमानजी का भव्य फूलों से श्रंगार किया गया दूर दूर से आए भक्तो के द्वारा मंदिर परिसर को गुब्बारों से सजा कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। 51 दीपों की भव्य आरती के पश्चात हनुमानजी के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया बूंदी के 11 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया । मंदिर में 10 बजे से सुंदरकांड का पाठ भजन गायक शशांक सागर के द्वारा किया गया जिसका सैकड़ों भक्तों ने बैठकर आनंद लिया।

भारत विकास परिषद चौक शाखा की महिलाओं के द्वारा सनातन जागृति के सद उद्देश्य से परिषद की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल के साथ दोपहर में सुंदरकांड का पाठ किया गया। 

सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुए भंडारे का आयोजन मंदिर ट्रस्ट के सचिव पंकज सिंह भदौरिया द्वारा किया गया। इसी के साथ साथ बच्चों के बीच टॉफी गुब्बारों और चॉकलेट का वितरण भी किया गया। घाट पर बच्चों के लिए मेला और झूले भी लगाए गए। 

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य रूप से लेटे हुए हनुमान मंदिर ट्रस्ट के रिद्धि किशोर गौड़, अल्केश सोती, प्रमित सिंह, जगदीश श्रीवास्तव, लवलीन खोसला, आशीष अग्रवाल, प्रदीप पटेल, राजेश आनंद, प्रहलाद अग्रवाल, अखिलेश कुमार, अजय मेहरोत्रा, संजय गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने जन्मोत्सव उत्साह पूर्वक से मनाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही