जनपद न्यायालय के कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर अपनी व्यथा का इजहार किया

देवरिया। जनपदीय न्यायालयों के कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण ना होने से व्यथित जनपद न्यायालय इकाई देवरिया के कर्मचारियों ने प्रांतीय संघ के आवाहन पर 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक काला फीता बांधकर कार्य करते हुए अपनी व्यथा की अभिव्यक्ति करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है।

इसके अनुक्रम में कार्यक्रम का पहला एवं दूसरा चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद न्यायालय शाखा देवरिया अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष हरी प्रसाद मिश्रा, महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव एवं कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी पदाधिकारी काला फीता बांधकर न्यायिक कार्य में संपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम के अंतिम एवं पांचों में चरण में 7 अप्रैल को सभी कर्मचारी शाम 5:30 से 9:30 तक मौन पदयात्रा दीवानी कचहरी के मुख्य गेट से टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा तक निकालेंगे। दीवानी न्यायालय देवरिया देवरिया का एक प्रतिनिधिमंडल दिनांक 30 अप्रैल को प्रयागराज में आयोजित महारैली में सम्मिलित भी होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही