नव चयनित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को किया गया नियुक्ति पत्र का वितरण

 

लखनऊ (ना.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में आयोजित मिशन रोजगार के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग में 271 नव चयनित खण्ड शिक्षा अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं की शुचितापूर्ण तथा पारदर्शी ढंग से नियुक्ति कर प्रदेश को उनकी प्रतिभा और ऊर्जा का लाभ दिला रही है। विगत 4 वर्षों में सरकारी नौकरियों में 4 लाख युवाओं को पूरी ईमानदरी, निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के साथ चयनित कर नियोजित किया गया है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग सहित विभिन्न सेवा चयन आयोगों एवं अन्य संस्थाओं की भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता पर अब कोई प्रश्नचिन्ह नहीं है। साथ ही, चयन की कार्यवाही समयबद्ध ढंग से सम्पन्न की जा रही है। उन्होंने नव चयनित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के साथ ही, सुरक्षा और संरक्षा पैकेज, दिव्यांग बच्चों के लिये पाठ्यक्रम के पैकेज तथा दीक्षा हैण्डबुक का विमोचन भी किया। 

मुख्यमंत्री ने आनलाइन डीएलएड कोर्स तथा सेवारत शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु आनलाइन कोर्स का शुभारम्भ किया। उन्होंने ‘प्रेरक बालक’ ‘प्रेरक बालिका’ एवं उनके अभिभावकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के समबन्ध में एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी के लिए पूरा विकास खण्ड कमाण्ड एरिया है। हर विकास खण्ड की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं भौगोलिक स्थितियां अलग अलग हैं। इन स्थितियों को देखते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए अभिनव प्रयास करके दिखाने की जरूरत है। ऐसे प्रयास किये जाने चाहिये कि बच्चों की नींव मजबूत हो। साथ ही, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार हो। उन्होंने तकनीक का पूरा लाभ उठाये जाने पर बल देते हुए कहा कि स्कूल में स्मार्ट क्लास, लाइबे्ररी की व्यवस्था होनी चाहिये। मिड-डे मिल के मेन्यू को पौष्टिक एवं रुचिकर बनाया जाना चाहिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग में डेढ़ लाख युवाओं को भर्ती किया गया है। इसमें पुलिस उपाधीक्षक, उपनिरीक्षक, सिपाही आदि सम्मिलित हैं। पुलिस भर्ती में महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा खत्म कर दी गई 54 पीएसी कम्पनियों के साथ ही, 3 नई महिला पीएसी बटालियन का गठन किया गया है। एसडीआरएफ का गठन करने के साथ ही, एसटीएफ का सुदृढ़ीकरण किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध चयन प्रक्रिया के माध्यम से लगभग डेढ़ लाख भर्तियां की गई हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में 1 लाख 20 हजार से अधिक भर्तियां की गईं। साथ ही, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी भर्तियां की गईं हैं। इसके अलावा जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में युवाओं का चयन कर नियुक्ति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति में आरक्षण के नियमों का पालन के साथ ही, आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग के लोगों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सुलभ कराया गया है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश को देश ही नहीं विश्व पटल पर स्थापित किया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में 4 वर्ष में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियोजित किया गया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में गांव, गरीब, किसान के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने का कार्य किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सभी आधुनिक व्यवस्थाओं को शामिल किया गया है। मार्च, 2022 तक सभी प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प कर लिया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, सचिव बेसिक शिक्षा रणवीर प्रसाद, निदेशक सूचना शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं नव चयनित खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही