प्रबंधन के छात्रों एवं प्रबंधन के क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिए उपयोगी है ‘‘पुस्तक आर्गेनाईजेशन बिहेवियर"

लखनऊ। लखनऊ पुस्तक मेला में प्रोफेसर डॉ पीसी के राव, अमनदीप नहर एवं राजेश कुमार निगाह द्वारा लिखित एवं सुल्तान चंद एंड संस दिल्ली द्वारा प्रकाशित पुस्तक आर्गेनाईजेशन बिहेवियर का विमोचन किया गया। पुस्तक का विमोचन योजना आयोग भारत सरकार के पूर्व सलाहकार सदस्य डॉ एसएस हाशमी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्व शक्तिपीठ ट्रस्ट के प्रधान सचिव राहुल सिंह एवं डॉ अनूप श्रीवास्तव सहित शिक्षा एवं साहित्य से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। डॉ हाशमी ने कहा कि डॉ राव द्वारा लिखित पुस्तक से प्रबंधन के छात्रों एवं प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य कर रहे कर्मचारियों को बहुत कुछ नया एवं उपयोगी सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की व्यवहारिक पुस्तकों की नितांत आवश्यकता है। पुस्तक की व्यावहारिकता इस पुस्तक को अन्य प्रबंधन पुस्तकों से अलग करती है। डॉ श्रीवास्तव ने कहा की यह पुस्तक भारतीय प्रबंधन के सूक्ष्म गुणों को सीखने में अहम भूमिका निभायेगी। सर्व शक्तिपीठ के प्रधान सचिव राहुल सिंह ने कहा कि उच्च प्रबंधन की क्षमता से ही एक अच्छे संगठन एवं एक अच्छे समाज का विकास संभव है। इस अवसर के समापन पर अतिथियों  द्वारा पुस्तक के लेखकों को एवं प्रकाशक सुल्तान चंद एंड संस के प्रतिनिधि गंगाधर चैधरी को पुस्तक के प्रकाशन हेतु शुभकामनाएं दी गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही