स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पर झिझक को छोड़ खुलकर बात करना आवश्यकः प्रो अनुराधा तिवारी

लखनऊ (ना.स.)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला महाविद्यालय अलीगंज मे 5 मार्च से चलाई जा रही महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम श्रृंखला के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए केजीएमयू की स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ सुजाता देव ने किशोरावस्था में छात्राओं में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों एवं स्वच्छता से संबंधित मुद्दों पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि छात्राओं को किशोरावस्था मेँ होने वाले शारीरिक बदलाव को अनदेखा नहीं करना चाहिए और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए। डाॅ सुजाता ने अपनी टीम के साथ छात्राओं के समस्याओं के लिए परामर्श भी दिया। केजीएमयू की ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका अग्रवाल ने महावारी मेँ पर्सनल हाइजीन से संबंधित बिंदुओं से छात्राओं को अवगत कराया। 

सम्मापन कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर झिझक को छोड़कर खुलकर बात करना आवश्यक है, जब महिलाएं स्वस्थ होंगी तभी देश सशक्त बनेगा। उन्होने इस दौरान महिला प्रकोष्ठ द्वारा चलाये गए कार्यक्रमों की सराहना की एवं इन्हें अत्यंत सार्थक बताया। महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ विनीता लाल ने इस कार्यक्रम श्रृंखला में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों की संपूर्ण जानकारी दी। पाॅच दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में छात्राओं को स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा एवं उद्यमिता के मुद्दों पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों ममता सिंह, डॉ रामकुमार, डॉ अंशु केडिया, डॉ रश्मि विश्नोई, द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। 

डॉ पूनम वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम श्रृंखला के दौरान कुछ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें विजेता छात्राओं पूजा कश्यप, अंजली गौतम, पलक श्रीवास्तव, रुकैया फातिमा, रितिका जोशी, शबनम निशा, अर्पिता अवस्थी को समापन सत्र में पुरस्कृत किया गया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की लगभग 500 छात्राओं की सक्रिय प्रतिभागिता रही। समापन सत्र के अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही