भाषा विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन


लखनऊ (ना.स.ब्यूरो)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत रोवर्स/रेंजर्स एवं शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा मार्शल आर्ट एवं योग के अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ मोहम्मद शारिक ने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को उसका हिस्सा बनाने की सलाह दी। साथ ही विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने नारी उत्पीड़न, कुपोषण, नारी सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या एवं अन्य महिला संबंधित विषयों पर पोस्टर तैयार किये।

प्रतियोगिता में तुषार किशोर एवं जन्नत खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ ताबिन्दा सुल्ताना एवं डॉ जहांआरा जै़दी द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही