रामपुर धौताल गांव के निर्दोष ग्रामीणों को परेशान कर रही पुलिस: ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी

 


देवरिया (ना.स.)। पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने शहर के राघव नगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर धौताल में ओवरहेड टैंक के निर्माण को लेकर मैंने ग्रामीणों से कहा था कि जब तक पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक ओवर टैंक नहीं बनेगा। अगर ऐसा हुआ तो मैं खुद धरना दूंगा। परंतु कुछ ग्रामीण किसी के बहकावे में आकर वहां पहुंचे और अधिकारियों पर पथराव कर बैठे। जो नहीं होना चाहिए। इस लोकतंत्र में लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात करनी चाहिए। वहीं इस मामले में नामजद 13 और अज्ञात 40 लोगों पर मुकदमा लिखा गया। अज्ञात 40 लोगों की जगह  पुलिस द्वारा ग्रामीणों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण आज भी अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं। श्री त्रिपाठी ने कहा कि इनके हक और इंसाफ के लिए मैं हर मुमकिन कदम उठाने के लिए तैयार हूं। बेकसूर ग्रामीणों के हालात को देखते हुए मैं इस बात को शीर्ष नेतृत्व तक ले जाऊंगा।


उन्होंने कहा कि जिस तरह पंचायत चुनाव की स्थिति दिख रही है, उस से लग रहा है कि तानाशाही प्रदेश सरकार पंचायत चुनाव चुनाव कराने के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की घोषणा तो हो गई है।लेकिन प्रदेश सरकार की मंशा अभी चुनाव कराने की नहीं लग रही है। दिल्ली में किसान लगभग 4 माह से अपनी मांग कर रहे हैं, परंतु तानाशाही एवं निरंकुश सरकार उनकी समस्या पर मौन धारण की हुई है। महंगाई अपने चरम पर है। जिससे गरीब, किसान एवं हर वर्ग के लोग परेशान हैं। युवा बेरोजगार भटक रहे हैं। गुंडागर्दी, अपराध एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही