श्रमिकों का हित सर्वोपरिः एसके पांडेय

लखनऊ (ना.स.)। ऑल इंडिया वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन इम्प्लाइज यूनियन की मासिक  बैठक में यूनियन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने यूनियन के पदाधिकारियों और श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा की यूनियन दवारा श्रमिकों के समायोजन हेतु सरकार को प्रत्यावेदन दिया गया था शासन द्वारा श्रमिकों के समायोजित नियमितीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई शासन द्वारा शीघ्र निर्णय लिया जायेगा।

यूनियन के प्रधान कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में यूनियन के महामंत्री एसके पांडेय ने कहा की श्रमिकों का हित सर्वोपरि यूनियन हमेशा श्रमिकों के लिए कार्य कर रहा है और हक की लड़ाई लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के गोदामों में लगभग तीस हजार श्रमिक जो अभी तक ठेकेदारों द्वारा भर्ती किये जा रहे थे उन्हें नियमितीकरण कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और शासन के अधिकारीयों को पत्र भेजकर नियमितीकरण की मांग की गई है। यूनियन के कोषाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा की भ्रष्ट ठेकेदारों और विभागीय अधिकारीयों द्वारा कूट रचित प्रपत्र सरकार को भेजकर यूनियन को बदनाम करने की मुहीम चलाई जा रही है, श्रमिकों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही