होली पर्व राष्ट्रीय एकता, आपसी सौहार्द एवं भाई-चारा बनाने एवं भारतीय संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा देता है: हृदय नारायण दीक्षित

 


लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने होली पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।

अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि होली का सांस्कृतिक महत्व ‘मधु’ से है। यह पर्व एक ऐसा प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक परिवेश रचती है, जो मधुमय व रसमय होता है। त्रृग्वेद के अनुसार होली का अर्थ संचय से जुटाई गयी मिठास से है। होली एक ऐसा अद्वितीय पर्व है जो कि सृजन के बहुआयामों से जुड़ा होने के साथ-साथ सामुदायिक बहुलता के आयाम से जुड़ा हुआ है। यह पर्व हमें राष्ट्रीय एकता व आपसी सौहार्द एवं भाई-चारा बनाये रखने के साथ ही भारतीय संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा देता है।


श्री दीक्षित ने इस कोरोना काल में प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सजगता एवं सहजता के साथ होली का त्योहार मनायें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही