दस्तकारी एग्ज़ीबिशन का उद्घाटन आज

दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल एग्ज़ीबिशन के रंगों से सराबोर होगा लखनऊ

लखनऊ।  होली के त्योहार से पूर्व देशभर के हैंडीक्राफ्ट और लेटेस्ट लाइफस्टाइल उत्पादों से लखनऊवासियों को रूबरू करवाने के लिए दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल एग्ज़ीबिशन का आयोजन आज से शुरू हो रहा है। 'दस्तकारी' की ओर से निराला नगर स्थित 'दा रेगनेंट होटल' में आयोजित होने वाली इस भव्य प्रदर्शनी की मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया जी होंगी एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन आज दोपहर 1 बजे करेंगी।


कोरोना महामारी से उपजी वैश्विक परिस्थितियों में लोग उच्च गुणवत्ता वाले हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल उत्पाद नहीं खरीद सके हैं। ऐसे में होली और वैवाहिक सीजन से पूर्व लखनऊवासियों को खास अवसर उपलब्ध करवाते हुए इस एग्ज़ीबिशिन का आयोजन किया जा रहा है। भारत के विभिन्न प्रदेशों के चुनिंदा फैशन कलेक्शन और हैंडीक्राफ्ट आइटम्स के स्टॉल्स इस खास एग्ज़ीबिशन में होंगे और लखनऊवासी कलात्मक व फैशन उत्पादों का एक ही छत के नीचे अवलोकन कर खरीद सकेंगे।


होली और वैवाहिक सीजन से पूर्व खास आउटफिट, घर को स्पेशल लुक देने वाले हैंडीक्राफ्ट आइटम्स तथा अन्य फैशन उत्पाद और ज्वैलरी भी खरीदी जा सकेगी। इस प्रदर्शनी में ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न तक हर तरह का सामान मौजूद रहेगा और आगामी फेस्टिवल सीजन के हिसाब से लेटेस्ट कलेक्शन भी यहां मिलेगा।

 

नामचीन आर्टिजन के उत्पाद सीधे आपके हाथों में


दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल एग्ज़ीबिशन में डॉ. सरमीन खान भी मौजूद होंगी, जो चौथी पीढ़ी की आर्टिजन हैं। कच्छ, गुजरात से संबंध रखने वाली डॉ. खान यहां अजरख और बांधनी उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय करेंगी। उनके अलावा बनारस से आ रहे शिव शक्ति आटिजन्स और बनारस हैंडलूम सिल्क सहकारी समिति यहां बनारसी साड़ी, दुपट्टे, फैब्रिक और वुड क्राफ्ट का प्रदर्शन और विक्रय करेंगे। दस्तकारी हैंडीक्राफ्ट और लाइफस्टाइल एग्ज़ीबिशन में आपको जयपुर से आए ब्लॉक प्रिंटिंग आर्टिजन्स भी मिलेंगे, जो इस कला का लाइव डेमो भी देंगे। यहां आपको कांथा कारीगरी का भी लाइव डेमो देखने को मिलेगा। इसके अलावा चिकनकारी, जूट क्राफ्ट और रैजन आर्ट का भी आप आनंद ले सकते हैं। यहां आप टैरो रीडिंग, चक्रा रीडिंग, क्रिस्टल थैरेपी आदि का लाभ भी ले सकते हैं।


फैशन, ज्वैलरी और होम डेकोर आइटम भी


इस ख़ास प्रदर्शनी में कॉटन, सिल्क, जामदानी, लिनन की साड़ी और ब्लाक प्रिंट कपड़ों की चुनिंदा रेंज उपलब्ध होगी साथ ही गोटापत्ती, ज़री, ज़रदोजी वर्क से सजे डिज़ाइनर परिधान भी दर्शकों को लुभाएंगे। इसके अलावा यहाँ हैंडमेड डेकोर आइटम विशेष आकर्षण होंगे, वहीं इसमें हैंडमेड ज्वैलरी, हस्तशिल्प के तमाम उत्पाद भी प्रदर्शित किये जायेंगे और बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

 

कैंसर पीड़ित बच्चों के परिवारों की मदद और नारी सशक्तीकरण


दस्तकारी की संस्थापक ऋचा गुप्ता बताती हैं कि इस प्रदर्शनी में सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ने का मौका मिलेगा। यहां कैंसर पीड़ित बच्चों के परिवारों की मदद करने वाले 'ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन' द्वारा तैयार खास डेकोर आइटम खरीदने का भी मौका मिलेगा। साथ ही आप वर्षा क्रिएशंस की हैंडमेड ज्वैलरी खरीदकर एम्पवर स्किल फाउंडेशन की मदद कर सकते हैं। वर्षा क्रिएशंस ने अपनी बिक्री का निश्चित अंश इस फाउंडेशन की मदद के लिए देने की घोषणा की है। 160 से अधिक सदस्यों के साथ यह फाउंडेशन बुजुर्गों, वंचित बच्चों और जीवों के कल्याण की दिशा में काम कर रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही