यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन की बैठक में दो सुत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलन की तैयारी


लखनऊ।


यू.पी. रोडवेज इम्पलाइज यूनियन की चारबाग क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित प्रांतीय बैठक में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के निजीकरण, दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के मुद्दे पर चर्चा करने के साथ आन्दोलन करने की रणनीति बनाई गई। 


बैठक में परिवहन निगम के निजीकरण से जनता को होने वाले नुकसान नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। उदाहरण के तौर पर मध्य प्रदेश परिवहन है की मिसाल दी गई तथा  परिवहन निगम की सुविधाएं और प्राइवेट और डग्गामार से मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गई। निगम में 15-20 साल से संविदा पर काम करने वाले चालक और परिचालक और दैनिक वेतनभोगी  कर्मचारी जिनको आज के समय पर इतना भी वेतन नहीं मिलता की ठीक से अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। इस दो सुत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यालय को सौंपा गया। तथा आगे की रणनीति तैयार की गई।


बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि इन दो सुत्रीय मांगों के बारे में कर्मचारियों के साथ साथ जनता को जागरूक करने एवं निजीकरण का विरोध किया जाएगा। और कर्मचारियों को नियमित करने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी।अत:सभी लोग जनता को जागरूक करे तथा इसका विरोध करे और सभी लोग सहयोग करे क्योंकि जब निगम ही नहीं रहेगा तो फिर हम कहाँ होंगे।


 बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष स्वदेश मिश्रा, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष वर्मा, और शाखाओ के अध्यक्ष और शाखाओ के मंत्री उपस्थित थे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही