रायबरेली बस अड्डे पर गेट मीटिंग का आयोजन


लखनऊ।


यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन द्वारा रोडवेज के समानांतर डग्गामार बसों के संचालन के विरोध में जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में रायबरेली बस अड्डे पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे सरकार द्वारा परिवहन निगम को प्राइवेट हाथों में सौंपने की मंशा के बारे में कर्मचारियों को जानकारी देते हुए कर्मचारी नेताओं ने कहा कि डग्गामार बसों के संचालन से सरकार को टैक्स के रूप में मिलने वाले राजस्व की हानी हो रही है। चालको एवं परिचालकों का डिपो में शोषण होना आम बात हो गई है। उन्होने कहा कि वर्षों से संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों का नियमित्तीकरण न होने से निगम प्रबंधकों द्वारा सौतेला व्यवहार किया जाता है। इसके लिए कर्मचारियों का एकजुट होना अति आवश्यक है। यदि सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी गई तो चक्का जाम किया जायेगा।
बैठक में स्वदेश कुमार मिश्र प्रान्तिय उपाध्यक्ष, अशोक कुमार बाजपेई प्रान्तिय संगठन मंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, सीपी मिश्र प्रान्तिय सदस्य, एनएन पाण्डेय, पंकज, अशोक पाण्डेय, संदीप मिश्र, फुरकान खान, सूर्यप्रकाश त्रिपाठी समेत तमाम कर्मचारी मौजुर थें |


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही