पंद्रह सौ गांवो का विकास करेंगे प्रा0वि0वि0 के सात सौ संस्थान


बैठक की अध्यक्षता करते कुलपति विनय कुमार पाठक


लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के लगभग 1500 गांवो को गोद लेने के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में  बैठक आयोजन किया गया। बैठक के दौरान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध लगभग 700 संस्थान द्वारा दो-दो गांवो को जोड़ने का निर्णय लिया गया।
विवि से सम्बद्ध सात सौ संस्थानो में लगभग 2.5 लाख छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। सम्बद्ध संस्थानों में लगभग 20 हजार शिक्षक और 2.5 लाख छात्र-छात्राएं गांवों के विकास में सीधे भागीदार बनेंगे। इस मुहिम के माध्यम से ग्रामीण अंचलों की विभिन्न समस्याओं का टेक्नोलाॅजी के माध्यम से निदान करने के लक्ष्य की पूर्ति की जा सकेगी। श्री पाठक ने कहा कि जल संरक्षण, वैकल्पिक ऊर्जा, जीरो बजट फोर्मिंग, मृदा संरक्षण और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि के लिए कार्य किये जायेंगे, साथ ही उन्होंने ने बताया कि ड्रेनेज और बम्बू हाउस टेक्नोलॉजी के विस्तार के लिए भी शोध कार्यों को बढ़ावा दिए जाने का कार्य किया जायेगा।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही