ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब यहियागंज में धूम धाम से मनाया गया प्रकाश पर्व


लखनऊ।


ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब यहियागंज में गुरु ग्रंथ साहिब का पहला  प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से अमृतसर से विश्वविख्यात रागी भाई गुरुइकबाल सिंह शबद ने गुरबाणी द्वारा संगतों को निहाल किया


 इस अवसर पर गुरुद्वारा साहब को विशेष फूलों से सजाया जाएगा।


 गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी के द्वारा शाम 7 बजे से 10 बजे तक भी विशेष दीवान सजाया गया। इस अवसर पर प्रातः से लेकर रात तक मिष्ठान प्रसाद व गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया।


 गुरु ग्रंथ साहिब की संपादना  सिखों के 5वें गुरु, गुरु अर्जुनदेव द्वारा की गई। गुरु ग्रंथ साहिब में गुरु अर्जुनदेव ने अपने से पहले चारों गुरुओं द्वारा रची गई वाणी, अपनी गुरुवाणी, उस वक्त के निर्गुण विचारधारा के 15 भक्तों की वाणी, गुरु घर के अनन्य सेवक बलवंत, सुन्दर और 11 भट्टी की वाणी का समावेश किया गया।



गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी में मुल्तानी, पंजाबी, हिन्दी, सिंधी, मराठी, व्रज, गुजराती, अरबी, फारसी भाषाओं का समावेश है।


माना जाता है प्रभु परमात्मा द्वारा जो वाणी गुरुओं को सुनाई गई थी, वही गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी में मौजूद है।


अमृतसर के स्वर्ण मंदिर सहित देश भर में गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही