बच्चे देश के भविष्य हैं: नीरज शाही


देवरिया।


सरकार की महत्वाकांक्षी योजना " सब पढ़े - सब बढ़े " के तहत प्राथमिक विद्यालय पिपरा चंद्रभान में नामांकित छात्र-छात्राओं में ड्रेस वितरण करते हुए हियुवा जिला संयोजक एवं राज्यमंत्री नीरज शाही ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं,ये युवा हमारे जनपद, हमारे गांव के पुरोधा हैं इनको अच्छी शिक्षा मिलेगी तभी भविष्य की नींव मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के अन्दर अनुशासन पठन-पाठन का माहौल बनाना शिक्षक का काम है जिसे उन्हें बखुबी निभाना चाहिए। सर्व शिक्षा अभियान में सब पढ़े -सब बढ़े के तहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कक्षा 1 से 8 तक निशुल्क यूनिफॉर्म सहित किताबें निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं इसका लाभ हर बच्चे को मिलना चाहिए।


ड्रेस वितरण में बच्चों सहित उनके अभिभावकों ने खुशी जाहिर करते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर पिपरा चंद्रभान के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगवती सिंह विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं हियुवा जिला मंत्री शैलेंद्र सिंह टुन्नू,जिला कोषाध्यक्ष धनवंत सिंह व काफी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही