पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के लिए एसबीआई की परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न


लखनऊ। 
बैको के निष्पादन की समीक्षा और उनकी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ समायोजन सम्बंधी विचार सृजित करने हेतु बोंटम अप परामर्शदात्री प्रक्रिया के प्रथम चरण का शुभारम्भ भारतीय स्टेट बैंक द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर किया गया। इस प्रक्रिया में लखनऊ मण्डल के क्षेत्राधिकार में आने वाली 830 शाखाओं को शामिल किया गया। 
नगर के 88 शाखाओं के कार्याें के निष्पादन की समीक्षा महाप्रबंधक सलोनी नारायण ने स्वयं किया। इस बैठक में बैंक शाखाओं ने अपने निष्पादन की समीक्षा करते हुए बैंकिग क्षेत्र के समक्ष उपस्थित मुद्दों पर चर्चा की और भविष्य की रणनीति पर विचार किया गया। चर्चा के दौरान 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के लिए बैंक क्रेडिट हेतु सक्षम बनाने, डिजिटल भुगतान बढ़ाने, पीएसबी में कारपोरेट शासन सहित कई विषयों विचार व्यक्त किया गया।
बैठक में सुझाव की इस प्रक्रिया ने शाखा के स्तर पर भी संलग्नता एवं लक्ष्य के प्रति नवचेतना प्रदान की गई तथा बैंकों द्वारा भविष्य में रोड मैप लागू करने, कार्य निष्पादन में सुधार लाने तथा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं से जुड़ने की तैयारी की गयी। 
बैठक में एसबीआई के क्षेत्रिय प्रबंधक अमित जोग एवं क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई मनीष उप्पल की सहभागिता मुख्य रूप से रही।


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही