स्टूडेंट ऑफ ईयर के सम्मान से सम्मानित किए गए होनहार



शिव तांडव, डांडिया, रामायण जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन्त्र मुग्द हुए अभिवावक।


लखनऊ | 
मार्च माह समाप्त होते-होते, देश के लग-भग समस्त शिक्षण संस्थान अपने-अपने वार्षिक उत्सव आयोजित करते हुए अपने संस्थान के होनहार बच्चों को सम्मानित करते हैं, इस ही कड़ी मे आज नगर के मायापुरम आलमनगर में स्थित "सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल' ने अपना वार्षिकोत्सव बड़े ही सांस्कृतिक रूप से मानते हुए अपने विधालय के बच्चों को सम्मानित किया। बुधवार सायं 5 बजे इस कार्यक्रम की शुरुआत आयोजन के प्रथम भाग के साथ हुई, इसके अंतर्गत "वार्षिकोत्सव शुभारम्भ, दीपप्रज्वलन, गणेश वंदना एवं स्वागत भाषण हुआ"। सर्वप्रथम मुख्यअतिथि आईएस प्रभांशु श्रीवास्तव दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्या "रुचि कोहली" ने अपने स्वागत भाषण में विद्यालय के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाल भारत के नवनिर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका तय करने पे जोर दिया, वही स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोमद कुमार सिंह एवं मैनेजर वंदना सिंह ने भी अपने विचार वार्षिकोत्सव मे उपस्थित छात्र-छात्रओं एवं अभिवावकों के समक्ष रखे इन्होंने ने देश को आधुनिक एवं सांस्कृतिक रूप से मजबूत बनाने का संकल्प लिया। "अमर स्वर्णकार" को प्राइमरी के लिए वही "शिवांगी" कक्षा 8 को सेकंडरी वर्ग के लिए "स्टूडेंट ऑफ ईयर" के सम्मान से अलंकृत किया गया।

बच्चों के संस्कृतिक कार्यक्रम देख भाव विभोर हुए दर्शक

विद्यालय के छात्र-छात्रओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। कक्षा द्वारा मंचित किया गया शिव-तांडव ने उपस्थित अभिवावकों की खूब तालियां बटोरी, इसके बाद कक्षा थर्ड बी के द्वारा डांडिया कक्षा 2बी द्वारा रामायण की प्रस्तुति से लोग मंत्र-मुग्द हो उठे। "रिद्गम व शुभम" द्वारा प्रस्तुत की गई नृत्य-नाटिका की भव्यता अपने 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही