ओवरब्रिज के निर्माण में लापरवाही से जनता परेशान 




 नागरिक सत्ता | लखनऊ          


सेतु निगम द्वारा कराये जा रहे ओवरब्रिज के निर्माण में अवयवस्था के कारण जनता को इनदिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | हैदरगंज चौराहे से नीबू पार्क तक और हैदरगंज चौराहे से ही राजाजीपुरम की मीना बेकरी तक तथा तीसरा ओवरब्रिज डीएवी कालेज के सामने से हुसैनगंज के  महाराणा प्रताप चौराहे तक बन रहा है।यहां चल रहे कार्य में सुरक्षा मानको की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है।न ही यातायात को क्रमबद्ध ढंग से रोककर कार्य किया जा रहा है न ही जनता की परेशानी का ख्याल रखा जा रहा है।किसी भी क्षेत्र में एक तरफ का यातायात रोककर कार्य न करके जगह-जगह टुकड़ों में काम चल रहा है।लापरवाही के चलते ही अभी पिछले दिनो बाजारखाला चौराहे के पास पिलर खड़ा करने के लिए डाले जा रहे सरियों के जाल का तार टूटने से जाल के नीचे दबकर कई लोग घायल हो गए थे।इस हादसे से भी सेतु निगम ने सबक नही सीखा और पहले की तरह ही लापरवाही व काफी धीमी गति से कार्य कर रहा है।


 हैदरगंज चौराहे से बन रहे दोनो ओवरब्रिज के कार्य में भयंकर लापरवाही बरती जा रही है। यहां सड़क के किनारे लगे पेड़ तो काट दिए गए परन्तु पेड़ की जड़ जमीन से नही निकाली गई और तो और कई स्थानो पर तो जमीन  से 3 से 4 फुट ऊपर तक पेड़ के ठूंठ छोड़ दिए गए हैं जिससे टकराकर आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं और जिस उद्देश्य को लेकर पेड़ कटवाए गए सड़क भी चौड़ी नही हो पा रही है।



बुलाकी अडडा-तालकटोरा मार्ग पर डायमंड पैलेस मैरिज हाल के गेट पर सड़क किनारे लगा पेड़ भी ऐसे ही काटकर छोड़ दिया गया है, यही नही निर्माण कार्य के चलते तार टूटने से मार्ग प्रकाश व्यवस्था भी ठप्प हो जा रही है। हैदरगंज चौराहे से लेकर बुलाकी अड्डा और मिल एरिया पुलिस चौकी तक रात में पूरी सड़क अंधेरे में डूबी रहती है।यही नही बेतरतीब निर्माण के चलते आए दिन पाइप लाइन टूटने से कई-कई दिन तक सड़क पर पानी बहता रहता है तथा जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं।बांसमंडी चौराहे के आगे लालकुआं मार्ग पर तो दिन में एकाध बार पानी का छिड़काव भी किया जाता है परन्तु हैदरगंज से मिल एरिया पुलिस चौकी तक एकबार भी पानी का छिड़काव नही किया जाता है जिसके चलते पूरे मार्ग पर दिनभर धूल उड़ती रहती है।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही