राजभवन ने ऊर्जा संरक्षण हेतु अर्थ आवर मनाया 

 

 

 

सौर ऊर्जा सहित अन्य संसाधनों पर विचार करना आवश्यक है - राज्यपाल

नागरिक सत्ता, लखनऊ | 


राजभवन लखनऊ में रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक एक घंटा गैर जरूरी बिजली का उपयोग न कर ऊर्जा संरक्षण के उद्देश्य से वल्र्ड वाइल्ड लाइफ फाउण्डेशन द्वारा चलाये जा रहे ‘अर्थ-आवर’ अभियान में सहयोग किया। 

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल  राम नाईक ने कहा कि ऊर्जा बचत की दृष्टि से अर्थ-आवर का आयोजन सभी के लिये महत्वपूर्ण है। इससे हमें  जहां गैर जरूरी बिजली का उपयोग न करने का संदेश मिलता तो वहीं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा भी मिलता है। जैसे बूंद-बूंद से सागर भरता है उसी तरह यदि सामूहिक तौर पर ऊर्जा की बचत की जाये तो भी कुछ समय की बचत से ऊर्जा की अच्छी बचत हो सकती है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा भी एक अच्छा विकल्प है। 

उल्लेखनीय है कि ‘अर्थ-आवर’ जागरूकता अभियान डब्लू0डब्लू0एफ0 द्वारा ऊर्जा संरक्षण हेतु सिडनी में शुरू किया गया था, जिसमें भारी संख्या में दुनिया के नागरिकों ने अपनी रूचि दिखाई। यह अभियान आज भारत सहित विश्व के अनेक देशों में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। ‘अर्थ-आवर’ हर वर्ष मार्च माह के अंतिम शनिवार को आयोजित किया जाता है।

 


गैर जरूरी बिजली का नहीं किया उपयोग

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही