10 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत

 

लखनऊ | 

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में बुधवार को विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में शांतिस्वरुप भटनागर सभागार में नवप्रवेशित पीएचडी छात्र-छात्राओं के लिए 10 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी | कार्यक्रम में सीडीआरआई के निदेशक प्रो तापस कुंडू, आईआईटी खड़कपुर के प्रो बीके सेन गुप्ता, प्रो बीके माथुर एवं सीईईआरआई, पिलानी के वैज्ञानिक प्रो एचके द्विवेदी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे|

 

इस दस दिवसीय कोर्स में शोध प्रविधि के विषय में गहनता से जानकारी प्रदान की जाएगी, जिसमें शोध प्रविधि के विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किये जायेंगे| कोर्स के दौरान दो क्लास टेस्ट और एक फाइनल एग्जाम भी आयोजित किया जाएगा| परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शोध विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे|

 

इस अवसर पर कुलपति प्रो पाठक ने कहा कि यह पहली बार है जब विवि द्वारा पीएचडी विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है| विवि शोध कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए प्रतिबद्ध है| विवि इस क्रम में रिसर्च ग्रांट भी प्रदान कर रहा है| उन्होंने कहा कि शोध कार्य की गंभीरता और उपयोगिता को समझने में यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम लाभदायक सिद्ध होगा| 

 

डीन पीजी प्रो एमके दत्ता ने बताया कि ओरिएंटेशन कोर्स के लिए 122 शोध विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें लगभग 105   विद्यार्थियों ने कोर्स वर्क में प्रतिभाग किया है| कोर्स में शोध प्रारम्भ करने की प्रक्रिया, शोध के लिए वैज्ञानिक विधियाँ, साहित्य पुनरवलोकन एवं डाटा एनालिसिस सम्बन्धी विषयों पर व्याख्यान आयोजित किए जायेंगे| 

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही