यूपी रोडवेज नियमित एवं संविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा का गठन


लखनऊः 25 नवम्बर, 2020
यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष पं0 राम जी त्रिपाठी की अध्यक्षता में नियमित एवं संविदा संगठनों की आम बैठक के दौरान ‘‘यूपी रोडवेज नियमित एवं संविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा‘‘ का गठन किया गया एवं मोर्चा के बैनर तले परिवहन निगम के निजीकरण का विरोध एंव संविदा चालकों परिचालकों एवं वाह्य स्रोत कर्मियों का नियमितीकरण कराने हेतु संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। मोर्चा का संयोजक पं0 राम जी त्रिपाठी एवं महासचिव तेज बहादुर शर्मा को बनाया गया।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए पं0 राम जी त्रिपाठी ने कहाकि यदि सरकार द्वारा मांगों पर अतिशीघ्र विचार नहीं किया गया तो मोर्चा द्वारा विवश होकर उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा। साथ ही संगठन द्वारा 8 दिसम्बर तक कोई भी जनसभा या आंदोलन नहीं करने का निर्णय लिया गया।


बैठक में श्रमिक समाज कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरि लाल, उ0प्र0 राज्य परिवहन चालक संगठन के प्रां0 अध्यक्ष धर्मदेव, संविदा कर्मचारी यूनियन के प्रां0 अध्यक्ष राम राज्य विश्वकर्मा, संविदा चालक एवं परिचालक कर्मचारी संघर्ष यूनियन के महामंत्री कन्हैया लाल पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थ्ति रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही