आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा


लखनऊ: (उत्तर प्रदेश)


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धारा 144 लगाए जाने एवं महामारी एक्ट के प्रयोग कि धमकी, प्रशासनिक आतंक और एस्मा की घोषणा के बावजूद प्रदेश के सभी 75 जिलों में केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर हजारोंकी संख्या में आशा और आंगनवाड़ी वर्कर ने अपनी मांगों के लिए बिना डरे अपने आक्रोश को व्यक्त किया। अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल की और प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम अपना ज्ञापन प्रस्तुत किया। 



आंगनवाड़ी बचाओ संयुक्त संघर्ष मोर्चा संयोजक वीना गुप्ता ने आंगनवाड़ी और आशा यूनियन की तरफ से प्रदेश की सभी आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर्स का धन्यवाद और अभिनंदन करते हुए कहा कि यह संघर्ष जारी रहेगा, यदि सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो आने वाले समय में हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे और आंदोलन को तेज करेंगे।


वीना गुप्ता ने कहा कि हमारी यूनियन 2 दिन के किसानों के धरने का भी समर्थन करती है। किसानों पर हो रहे अत्याचार, किसानों को आंदोलन से रोकने की कोशिश के हर प्रयास तथा इन किसान विरोधी कानूनों का भी विरोध करते हैं। हम किसानों के संघर्ष में हर कदम पर उनके साथ हैं। ये किसान हमारे ही परिवार हैं, और संघर्ष में हम इनके साथ हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही