अधिवक्ता परिषद देवरिया इकाई द्वारा संविधान दिवस मनाया

 



देवरियाः 26 नवम्बर, 2020
अधिवक्ता परिषद देवरिया इकाई द्वारा दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता सभागार में संविधान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव शिवेंद्र मिश्रा रहे हैं। शिवेंद्र मिश्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन किया। विशिष्ट अतिथि हरी शंकर सिंह पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु गोयल ने संविधान दिवस पर विशेष प्रकाश डाला।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण मोहन गुप्ता अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद देवरिया द्वारा किया गया। संचालन मुकुंद माधव तिवारी महामंत्री अधिवक्ता परिषद देवरिया द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय व स्वागत अमरेंद्र धर द्विवेदी द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरी, मंत्री मनोज राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, अरुण कुमार राव, मनीष कुमार मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, विनय कुमार श्रीवास्तव, वीरसेन प्रताप राव, शेषनाथ तिवारी, नवनीत मालवीय, आशुतोष सिंह, निलेश पांडे, सुशील मिश्रा, कृष्ण मिश्रा, राजेश शुक्ला, राजेश गोयल, अरुण उपाध्याय, श्रवण तिवारी, संदीप पाल एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। सभी को मुख्य अतिथि द्वारा संविधान की रक्षा एवं पालन करने के लिए शपथ दिलाई गयी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही