आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर का पूरे प्रदेश में धरना एवं प्रदर्शन 26 नवम्बर को


लखनऊः 25 नवम्बर, 2020
उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर को बर्खास्त किए जाने पर आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्परों द्वारा आंगनवाड़ी बचाओ संयुक्त संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी एवं डीपीओ कार्यालय पर 26 नवम्बर को सांकेतिक हड़ताल एवं प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।


आंगनवाड़ी बचाओ संयुक्त संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष गिरीश कुमार पाण्डेय एवं संयोजक वीना गुप्ता ने मुख्यमंत्री से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा न्यायालय की अवमानना किए जाने पर संज्ञान लिए जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास निदेशालय द्वारा हाईकोर्ट में आंगनवाड़ी के नियुक्ति नियमावली का एफिडेविट देने के बाद न्यायालय को बगैर सूचित किए आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को बर्खास्त किए जाने के आदेश के विरुद्ध प्रदेशभर की आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर डीपीओ कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिन की हड़ताल के करते हुए प्रदर्शन करेंगी एवं ज्ञापन देंगी।


उन्होने कहा कि वर्ष 2013 में महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक के हस्ताक्षर से  हाईकोर्ट में आंगनवाड़ी की नियुक्ति एवं सेवानिवृत्ति की नियमावली प्रस्तुत की गई थी लेकिन इस नियमावली को नोटिफाई नहीं किया गया था इन परिस्थितियों में सचिव महिला एवं बाल विकास द्वारा 62 साल की आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को बर्खास्त किए जाने का पत्र न्यायालय से अनुमति लिए बिना जारी किया गया है। यह सीधा सीधा न्यायालय कि अवमानना है।


उन्होने कहाकि हम मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि न्यायालय का सम्मान करते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करें कि वह बर्खास्तगी के पत्र को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदेश भर की आंगनवाड़ी वर्कर और 26 नवंबर को डीपीओ कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करके मांग पत्र देंगी। यदि फिर भी इस मांग पर सुनवाई ना हुई तो आगे और जोर शोर से आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग एवं प्रशासन की होगी।


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही