एकेटीयूः राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की मान्यता के लिए प्रयास करेगा विश्वविद्यालय


लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन समिति की वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में चर्चा करते हुए विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो विनीत कसंल ने विवि द्वारा पाठ्यक्रम पहलू, शिक्षण-अधिगम और मूल्यांकन, अनुसंधान, परामर्श और विस्तार, अवसंरचना और शिक्षण संसाधन, छात्र सहायता और प्रगति, शासन, वित्त और उच्च निरंतरता के क्षेत्र में किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। 
कुलपति प्रो पाठक ने कहा कि विवि के घटक संस्थान आईईटी, लखनऊ, वास्तुकला एवं योजना संकाय, लखनऊ, सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज, लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, नोएडा को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की मान्यता दिलाने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्धता से कार्य करेगा।


बैठक में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन के लिए डीन प्रो सुबोध वैरिया एवं प्रो बीएन मिश्रा को कोर्डिनेटर नामित किया गया। समिति ने निर्णय लिया कि प्रो सुबोध वैरिया एवं प्रो बीएन मिश्रा प्रतिमाह राष्ट्रीय मूल्यांकन के लिए चारो घटक संस्थानों की समीक्षा बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने कहा कि इस वर्ष विश्वविद्यालय राष्ट्रीय मूल्यांकन के लिए प्रयास करेगा। बैठक में विवि के वित्त अधिकारी जीपी सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



एकेटीयूः देश की एकता एवं अखंडता बनाये रखने के लिए दिलवाई शपथ
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने विश्वविद्यालय के समस्त डीन, अधिकारी एवं कर्मचारियों को देश की एकता एवं अखंडता बनाये रखने के लिए शपथ दिलवाई।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही