टारगेटेड थेरेपी से सालो-साल जीवन संभव हो गया लंग कैंसर के मरीजों का: डॉ.गौरव गुप्ता


लंग कैंसर पर जागरूकता


लखनऊ। लंग कैंसर भयावह बीमारी है,अगर समय पर इलाज शुरू कर दिया जाये तो भयावह नहीं है। मगर दुर्भाग्य है कि प्रदेश में 85 प्रतिशत मामले अस्पताल पहुंचने के पहले ही कैंसर गंभीरता की चैथी स्टेज पर पहुंच चुके होते हैं। उस समय चिकित्सक के पास मरीज को लंबा जीवन देने के लिए कैंसर मुक्त करने का कोई उपाय नही है। सिवाय दर्द मुक्त जीवन देने के। यह जानकारी शनिवार को डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एसि.प्रो. डॉ.गौरव गुप्ता ने दी।



लोहिया संस्थान में फेफड़ों के नॉन स्मॉल सैल लंग कैंसर के बचाव व इलाज की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डॉ.गुप्ता ने बताया कि देश में लंग कैंसर के हर साल 67000 नये मामले आते हैं। यह नॉन स्मॉल सेल, सभी प्रकार के लंग कैंसर में पाया जाता है, गौरतलब है कि इस कैंसर के लक्षण प्रकट नही होते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अभी तक माना जाता था कि लंग कैंसर केवल धूम्रपान करने वाले पुरुषों में ही होता है, मगर मिथक टूट चुका है। यह बात सही है कि लंग कैंसर के मरीजों में 70 प्रतिशत मरीजों की हिस्ट्री सिगरेट व त बाकू सेवन का होता है, मगर वर्तमान में घर पर रहने वाली महिलाएं और युवाओं को भी हो रहा है। क्योंकि घरों में सिगरेट मुखिया पीता है तो पूरा घर पैसिव स्मोकिंग की वहज से खतरें में रहता है। इसके अलावा बढ़ता शहरीकरण, पेड़ न होने की वजह से गडियों से निकलने वाला धुंआ हम सभी जनसामान्य के फेफड़ों में सांस के रास्ते जा रहा है। जिस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है बीमारी उसे गिर त में ले लेती हैं। इसके अलावा डॉ.गुप्ता ने इलाज के संबन्ध में बताया कि अभी तक इस कैंसर के मरीजों में केवल कीमोथेरेपी ही उपचार था, मरीज को अधिक से अधिक 8 से 10 माह तक जीवन देना संभव हो रहा था। मगर वर्तमान में नये शोधों से टारगेटेड थेरेपी आ चुकी है ,जो कि केवल कैंसर सेल पर प्रभावी होती है मरीज को अन्य अच्छे सेल का नुकसान नही होता है। इस थेरेपी के इलाज से मरीजों को 3 से 4 साल तक सामान्य जीवन देना संभव हो चुका है। डॉ.गुप्ता ने अपनी ओपीडी में आने वाले कुछ मरीजों के नाम और हिस्ट्री से भी परिचय कराया, जो बीते 3.5 साल से बिना किसी दिक्कत के लंग कैंसर का इलाज ले रहें है, और ये मरीज अपने काम-काज, नौकरी व व्यवसाय भी कर ले रहें हैं।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही