एकेटीयू में परीक्षा सुधार विषय पर कार्यशाला का आयोजन


ब्रजेश कुमार पाण्डेय


लखनऊ। डा एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के परीक्षा सुधार पर आयोजित कार्यशाला का सम्बोधित करते हुए एआईसीटीई के सदस्य सचिव प्रो राजीव कुमार ने कहा टेक्नोलॉजी ने हर एक विधा में गैप्स क्रिएट कर दिए हैं। टीचिंग-लर्निंग के साथ परीक्षा प्रणाली में भी बदलावों की पहल हो चुकी है। टेक्नोलॉजी एक्जामिनेशन रिफॉर्म्स में एक बड़ा उपकरण साबित हो रही है। उन्होंने ने कहा कि जो कार्य हम 2019 में करने के लिए योजना बना रहे हैं एकेटीयू पहले से ही डिजटल मूल्यांकन, ऑनलाइन पेपर डिलीवरी जैसे कार्य कर रहा है।



कार्यशाल की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने की। उन्होने कहा कि टेक्नोलॉजी ने परीक्षा प्रणाली में पाराडाइम शिफ्ट किया है। वर्तमान में परीक्षा प्रणाली और परिणामों में एक्यूरेसी बढ़ रही है। साथ ही परीक्षा के रिकार्ड्स प्रिजर्वेशन भी डिजिटल मोड में बहुत ही सुरक्षित और आसान हो गया है। डिजी लॉकर जैसी सुविधाओ से प्रमाण पत्रों की उपलब्धता और प्रमाणिकता क्लिक मात्र तक सीमित हो गयी है।
इस अवसर पर केएलई टेक्नोलॉजिकल हुबली विश्वविद्यालय के डॉ पीजी तिवारी और प्रो गोपालकृष्णन, एआईसीटीई के  कानपुर के रीजनल ऑफिसर डॉ मनोज तिवारी,विवि के कुलसचिव नंद लाल सिंह, प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल, एडिशनल कंट्रोलर एग्जाम डॉ अनुराग त्रिपाठी एवं  नार्थ क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों के निदेशक उपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार ने सभी का कार्यशाला में अभिन्नदन किया। साथ ही उन्होंने विवि द्वारा परीक्षा प्रणाली में किये गए सकारात्मक बदलावों की जानकारी प्रदान की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही