परिवहन निगम के कर्मचारियों ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन


लखनऊ।
यूपी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में वर्षों से कार्यरत संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने एवं परिवहन निगम के निजीकरण के विरोध में क्षेत्रिय मंत्री  सुभाष वर्मा सहित निगम के सैकड़ों कर्मचारियों नेे बाइक रैली निकाल कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट गिरिजेश कुमार चैधरी को सौंपा। रैली चारबाग बस स्टेशन से निकल कर कैसर बाग बस स्टेशन होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा जिसमें लखनऊ क्षेत्र के समस्त शाखाओं के शाखा अध्यक्ष शाखा मंत्रीयों ने भाग लिया। रूपेश कुमार पिछले कई वर्षों से कर्मचारियों को नियमित करने की लड़ाई लड़ते चले आ रहे हैं। हर बार उन्हे आश्वासन के सिवाय कुछ नही मिला। इस बार इन्होने आर पार की लड़ने की ठान ली है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कर्मचारियों की समस्याओं के साथ-साथ परिवहन निगम के निजीकरण का विरोध तथा वर्षों से निगम में कार्य कर रहे संविदा व वाह स्रोत कर्मचारियों को नियमित किए जाने की मांग शामिल की गयी है। रैली में प्रांतीय उपाध्यक्ष स्वदेश कुमार मिश्रा, एनएन पाण्डेय, सीपी मिश्रा, मनीराम तिवारी, आलमबाग से एसपी सोनकर, तालिब हाशमी गुरमीत सिंह सुधीर कुमार प्रदीप पांडे, प्रमोद शुक्ला, सुधीर मिश्रा, शशिकांत आरपी सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही